उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कोतवाल साहब का अनोखा 'बंदर प्रेम'

By

Published : Dec 9, 2020, 9:25 AM IST

आपने इंसान और जानवरों के बीच प्यार के कई किस्से सुने होंगे. हाथी, कुत्ता और बंदर को लेकर फिल्में भी बन चुकी हैं. लेकिन, हाफिजपुर के कोतवाल सहाब और थाना प्रांगण के बंदरों का रिस्ता और किस्सा एकदम अलग ही है. थाने में आने-जाने वाले लोगों के लिए कोतवाल साहब का बंदरों के प्रति प्रेम अब आम बात हो चुकी है. जिसने भी उनके बंदरों से इस प्रेम को देखा उसने इस प्रेम को सलाम ही किया. बंदरों और कोतवाल साहब की प्रेम कहानी की चर्चा यहां हर जुबान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details