उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यदि आप कुत्ता पालने का शौक रखते हैं, तो ये खबर हैं आपके काम की

By

Published : Jul 30, 2022, 6:54 PM IST

वाराणसी नगर निगम पशु विभाग(Varanasi Municipal Corporation Animal Department) ने पालतु कुत्तों के मेडिकल इंश्योरेंस(dogs medical insurance) की शुरूआत की है.

कुत्ता पालने का शौक
कुत्ता पालने का शौक

वाराणसी: समाज में अधिकतर लोग महंगे महंगे पालतू कुत्ते पालने का शौक रखते हैं. जो उनके जेब पर भी भारी पड़ता है. पेट डॉग के खाने से लेकर उनके बीमारी तक के खर्चे महंगे होते हैं. लेकिन, अब उनके सबके लिए खुशखबरी है. क्योंकि जल्द ही पालतु कुत्तों के लिए मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा उपलब्ध (Medical Insurance for Pet Dogs) होने वाली हैं. इसके लिए वाराणसी नगर निगम पशु विभाग (Varanasi Municipal Corporation Animal Department) ने मेडिकल इंश्योरेंस के लिए हरी झंडी दे दी है. आगे जाने कैसे मिलेगा इसका लाभ...

बता दें, कि वर्तमान में हर कोई अलग-अलग किस्म के महंगे और सस्ते पालतू कुत्ते पालने का शौक रखता है. कोई इन्हें सुरक्षा के मद्देनजर पालता है, तो किसी को जानवरों से खासा लगाव होता है. अलग-अलग नस्ल के पालतु कुत्तों का रख-रखाव अलग होता है. क्योंकि ये बहुत महंगे आते भी है और इनके पालने में काफी पैसा खर्च होता है. जो मालिकों की जेब पर खासा भारी पड़ता है.

लेकिन डॉग मालिकों के लिए काफी राहत भरी खबर है. क्योंकि वाराणसी नगर निगम ने एक नई शुरुआत की हैं. इसके तहत अब नगर निगम पालतू कुत्तों का मेडिकल इंश्योरेंस (pet dog medical insurance) करवाएगा. इस इंश्योरेंस का लाभ यह होगा कि मालिकों को कुत्तों की बीमारी से लेकर उनकी मृत्यु तक का खर्च इंश्योरेंस कंपनियां वहन करेंगी. इस बारे में नगर निगम पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय सिंह ने बताया कि नगर निगम के द्वारा पहली बार ऐसी शुरुआत की जा रही है.

इसको लेकर के कंपनियों से बातचीत चल रही है. जल्द ही इसकी रूपरेखा तैयार कर इसे आम जनमानस के लिए लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस इंश्योरेंस के लिए पालतु कुत्ते का रजिस्ट्रेशन(pet dog registration for insurance) कराना आवश्यक होगा. उसके बाद इंश्योरेंस आसानी से हो जाएगा.

यह भी पढ़िए:आदमखोर जानवरों की शरणस्थली बना लखनऊ, जानिए कहां-कहां से आए आदमखोर

वहीं, इस बारे में पेट डॉग रखने वाली महिला स्वाति ने बताया कि यह हम लोगों के लिए बेहद राहत भरी खबर है. क्योंकि कुत्तों का रखरखाव और उनका मेडिकल खर्च काफी महंगा होता है. यदि इंश्योरेंस मिलना शुरू हो जाएगा, तो इससे हम लोगों की बहुत हेल्प हो जाएगी. इंश्योरेंस मिलने के बाद हम न सिर्फ पालतू कुत्तों की ज्यादा अच्छी देखभाल कर सकेंगे बल्कि इनको और भी सुविधा उपलब्ध करा सकेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details