उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी में गंगा आरती के बाद धंसा शीतला घाट, हड़कंप

By

Published : Dec 30, 2022, 10:14 PM IST

वाराणसी में गंगा आरती के बाद धंसा शीतला घाट, हड़कंप
वाराणसी में गंगा आरती के बाद धंसा शीतला घाट, हड़कंप

वाराणसी में एक घाट धंसने से भक्तों में हड़कंप मच गया. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं.

वाराणसी: वाराणसी के प्रसिद्ध शीतला घाट (Sheetla Ghat) पर होने वाली गंगा आरती (Ganga Aarti in Varanasi) समाप्त होने के बाद अचानक घाट धंस गया. इससे अफरा-तफरी मच गई. हालांकि गंगा आरती खत्म हो चुकी थी तो किसी भी प्रकार की घटना वहां पर नहीं हुई. वहां मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकाल दिया गया. स्थानीय लोगों की मदद से उस स्थान की बैरिकेडिंग कर दी गई.


अचानक घाट धंसने की यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. सैकड़ों वर्ष पुराना घाट अचानक धंसने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कहा जा रहा है कि यदि उस स्थान पर भीड़ होती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.

वाराणसी में गंगा आरती के बाद धंसा घाट.

बता दें कि नववर्ष के आगमन से एक दिन पहले वाराणसी के घाटों और मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ है. खासकर गंगा आरती में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. गंगा आरती के बाद अचानक शीतला घाट के धंस जाने से हड़कंप मच गया. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और नगर निगम के अधिकारी पहुंच गए. घाट की मरम्मत को लेकर अधिकारियों ने चर्चा की.

बता दें कि इसी शीतला घाट पर आतंकवादी हमला भी हो चुका है. घाट पर भी कई वर्षों से प्रसिद्ध गंगा आरती होती आ रही है जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग यहां पर शामिल होते हैं. यहीं पर शीतला माता का मंदिर है. घाट धंसने की घटना की चर्चा शहर में जोरों पर है. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं.


विपक्षी पार्टी भी इस हादसे को लेकर हमलावर हैं. कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि प्रधानमंत्रीजी के संसदीय क्षेत्र के घाट पर विकास धंस गया. विपक्षी पार्टी लगातार सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर कर सरकार और संस्था के काम पर सवाल उठा रहीं हैं.


ये भी पढ़ेंः गजब! न दरवाजा न दीवार, एक साथ लगा दीं चार टॉयलेट सीटें, Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details