उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले-राहुल गांधी युवराज नहीं बल्कि यमराज हैं

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 10:09 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 6:20 AM IST

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey in varanasi ) आज वाराणसी पहुंचे. उस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधाते हुए कहा कि वह युवराज(rahul gandhi is yamraj ) नहीं यमराज है. यमराज बनना छोड़ देगें तो चुनाव जीत पाएंगे.

Etv Bharat
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का राहुल गांधी पर वार

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी को बताया यमराज

वाराणसी: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे. यहां पर उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान डीएमके के सांसद सेंथिल कुमार के गोमूत्र वाले बयान पर पलटवार किया है. सेंथिल ने बीजेपी की तीन राज्यों में हुई जीत पर कहा था कि 'बीजेपी की शक्ति मुख्य रूप से हिंदी भाषी राज्यों तक सीमित है, या यू कहे गोमूत्र राज्यों तक सीमित है. तुम लोग दक्षिण भारत कभी नहीं आ सकते.' इसके बाद इस बयान पर हंगामा मचा हुआ है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पलटवार करते हुए कि यह लोग इस प्रकार की गंदी और ओछी बातें करने वाले लोग हैं. जो सनातन को गाली देते थे, आज इन लोगों को तमाचा लगा है. अभी आधा तमाचा लगा है. थोड़े दिन के बाद जब पूरा तमाचा लग जाएगा.

सनातन का अपमान नहीं सहेगे:अश्विनी चौबे ने सेंथिल के बयान पर आगे कहा कि अभी आधा साफ हुए हैं बाद में पूरा साफ हो जाएंगे, जो भी सनातन धर्मियों को गाली देता है, जो गौ, गंगा, गीता और गायत्री का अपमान करता है. यह देश कभी भी सनातन का अपमान नहीं सहेगा, जो भी इनका अपमान करेगा. हिंदुस्तान उसे कभी नहीं बर्दाश्त करेगा. पूरी तरह से सनातन धर्म से जुड़े हम सभी धर्म के लोगों की बात करने वाले हैं. उन्हें यह मालूम है गोमूत्र कितना उपयोगी है. उन्हें अब पता होना चाहिए कि गोमूत्र का उपयोग कैंसर जैसे रोग में हो रहा है. डॉक्टर उसका उपयोग बता रहे हैं, गौ हमारी माता है. हर दृष्टि से यह हमारे लिए जरूरी है. हमारी संस्कृति में यह सारी चीज हैं. इनको हम नजरअंदाज नहीं कर सकते.

कांग्रेस ने देश को बर्बाद किया:मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जिस तरह से इंडिया गठबंधन को जवाब मिला है, यह साफ कि यह लोग जनता को बेवकूफ बनाने और जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे थे. इनका जो इंडिया गठबंधन है, वह ठग बंधन है, यह घमंडियां ठग बंधन है. यहां चले थे फूफा जी देश में नेता बनने के लिए. वह भी प्रधानमंत्री. उनको मुंगेरीलाल का हसीन सपना बीच-बीच में आता है. अश्विनी चौबे ने कहा कि आज क्या हाल हुआ है, फूफा जी का देखिये. बेंगलुरु से आए चाचा भतीजा और भाई भी गए थे. वह भी लौट रहा है. फूफा जी अभी कोप भवन में चले गए हैं. 10 दिन से वह कोप भवन में थे. आज लोगों से कहलवाया कि फूफा जी को स्थान मिलना चाहिए. यह लोग कांग्रेस की गोद में बैठकर क्या करना चाहते हैं, पता नहीं. कांग्रेस ने देश को बर्बाद किया है.

इसे भी पढ़े-'सनातनी का लगा शाप, सेमीफाइनल में हाफ फानइल में साफ होगा INDI गठबंधन' : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

विनाश काले विपरीत बुद्धि की हालत:केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'यह कुर्सी कुमार क्या चाहते हैं मुझे नहीं पता, विनाश काले विपरीत बुद्धि की हालत है. आप सनातन को गाली दिलवा रहे हैं. मोदी के बारे में गंदी और ओछी बातें कर रहे हैं. मोदी इस देश के प्रधानमंत्री हैं. वह गरीब का बेटा है. गरीब मां के कोख से पैदा होकर हर समाज को वह आगे बढ़ा रहा है. उसको गाली देने वाले जो तमाम कांग्रेस के नेता हैं, बड़े-बड़े युवराज जो आज यमराज बन गए, उनको सोचना चाहिए. इन यमराजों को भारत की जनता ठीक करेगी, कोई नेपाल भागेगा और कोई नेपाल की तराई में घुसेगा. यह इंडिया गठबंधन बंगाल की खाड़ी में चला जाएगा.'

बिहार में तमाम त्योहारों पर छुट्टियां कम किए जाने पर अश्विनी चौबे का कहना था कि दो कैलेंडर छपा है. हिंदुओं की छुट्टियों को कम करना सनातन धर्म से जुड़े लोगों का अपमान करना है. बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा यह लोकतांत्रिक और गलत आचरण है. यह हिंदू सनातन धर्म से जुड़े लोगों का अपमान है. यह अलोकतांत्रिक, अभद्रता और अश्लीलता का उन्होंने कार्य किया है यह शर्मसार करने वाली बात है.

इंडिया गठबंधन लोगों को ठगने का करता है काम:अश्विनी चौबे ने कहा कि अगली बार अब हम 400 के पार होगे. यह इंडिया गठबंधन सिर्फ लोगों को ठगने का काम कर रहा है. अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह युवराज हैं या यमराज. यमराज बनना छोड़ दे तो ठीक हो जाएगा. वहीं, अश्विनी चौबे ने कहा की तेजस्वी और जो तमाम जितने भी लोग हैं, जो चाचा भतीजा भाई हैं, इन्होंने 32 साल तक बिहार को बर्बाद किया है. आज बिहार को फिर से 90 की की तरफ जंगल राज की तरफ यह लोग ले जा रहे हैं. इन लोगों ने पिछड़ा और जातिवाद की बात की. लेकिन, हमारे लिए गरीब किसान युवा और महिला यह जातियां हैं. इनको ठीक करने की बात करते हैं. हमारे पीएम, जिससे 2047 का भारत जो पीएम मोदी के सपने का भारत है उसे हम ऐसा भारत बनाएंगे और मोदी की गारंटी यानी देश की गारंटी जन-जन की गारंटी है.

यह भी पढ़े-अश्विनी चौबे बोले, राहुल गांधी ने पीएम मोदी का किया अपमान, उनको लगेगा काशी की जनता का श्राप

Last Updated :Dec 6, 2023, 6:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details