उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बोले संजय निषाद, अबकी बार गांव में नहीं घुस पाएंगे हाथी और साइकिल

By

Published : Nov 14, 2021, 11:30 AM IST

Updated : Nov 14, 2021, 11:36 AM IST

पहले फिसली जुबान और फिर दी सफाई
पहले फिसली जुबान और फिर दी सफाई ()

अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्नाव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में हाथी और साइकिल वाले गांव में नहीं घुस पाएंगे. अगर कोशिश भी किए तो हमारे समाज के लोग लाठी डंडा लिए हिसाब मांगने को बैठे हैं.

उन्नाव: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्नाव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में हाथी और साइकिल वाले गांव में नहीं घुस पाएंगे. अगर कोशिश भी किए तो हमारे समाज के लोग लाठी डंडा लिए हिसाब मांगने को बैठे हैं. दरअसल, संजय निषाद शनिवार को एमएलसी बनने के बाद उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के बिल्लौहर मार्ग के निकट जगतनगर में आयोजित पार्टी की जनसभा को संबोधित करने के दौरान उक्त बयान दिए. खैर, वे यही नहीं रूके आगे उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने निषाद समाज के साथ केवल छालावा किया है.

ऐसे में अबकी चुनाव में हाथी और साइकिल वाले गांव में घुस नहीं पाएंगे. हमारे समाज के लोग लाठी डंडा लिए बैठे हैं. इस बार पूरा हिसाब लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने जिले की सभी सीटों पर निषाद पार्टी और भाजपा गठबंधन को जीताने की अपील करते हुए कहा कि इस बार एक भी सीट दूसरी पार्टी को नहीं जाना चाहिए.

पहले फिसली जुबान और फिर दी सफाई

इसे भी पढ़ें - अखिलेश के गढ़ में शाह का 'क्लीन स्वीप प्लान', सीएम योगी ने दिए आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने के संकेत

उन्होंने कहा यहां बांगरमऊ में 146 टोलों में निषाद समाज के लोग बड़ी संख्या में है. 500-500 वोट ही रख लें तो 80 हजार वोट होते हैं. आगे उन्होंने पूर्व की सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों ने हमारी जमीन छीन ली और अंग्रेजों जैसा कानून बना शोषण करने का काम किया है.

वहीं, उनके बयान पर विवाद गहराने की स्थिति में उन्होंने सफाई देते हुए सपा, बसपा के साथ ही भाजपा को भी बेईमान करार दे दिया. हालांकि, अपनी गलती का अहसास होने पर उन्होंने अपनी बातों को तुरंत सुधार लिया. खैर, इन सब के बीच वे मंच पर ही चंदा लेते भी नजर आए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Nov 14, 2021, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details