उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीतापुर: पेंशन के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं लाभार्थी

By

Published : Jul 24, 2019, 7:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में करीब आठ हजार वृद्धा पेंशन योजना के आवेदन पत्र लंबित है. 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके इन बुजुर्गों को पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था लागू है, लेकिन यहां अफसरों की उदासीनता के चलते पात्र बुजुर्गों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

बुजुर्गों के पेंशन आवेदन पत्र हैं लंबित.

सीतापुर: सरकार ने बुजुर्गों को जीवन यापन करने के लिए पेंशन योजना लागू कर रखी है, लेकिन सीतापुर में अफसरों की उदासीनता के चलते पात्र बुजुर्गों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. यहां करीब आठ हजार बुजुर्गों के पेंशन आवेदन पत्र लंबित हैं, जिसके कारण पात्रों को पेंशन के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

बुजुर्गों के पेंशन आवेदन पत्र हैं लंबित.

दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं बुजुर्ग-

  • जिले में वृद्धावस्था पेंशन के आठ हजार से ज्यादा आवेदन पत्र लंबित हैं.
  • ज्यादातर आवेदन पत्र ब्लॉकों में लंबित हैं, जबकि सैकड़ों आवेदन पत्र तहसीलों में लंबित पड़े हैं.
  • डीएम की समीक्षा में पाया गया कि ब्लॉक स्तर पर 7,969 आवेदन पत्र और तहसील स्तर पर 192 आवेदन पत्र जांच एवं सत्यापन के लिए लंबित हैं.
  • तहसील स्तर पर सबसे ज्यादा 76 आवेदन पत्र सदर तहसील में लंबित हैं.
  • ब्लॉक स्तर पर सर्वाधिक 1,148 आवेदन पत्र परसेंडी ब्लॉक में लंबित हैं.
  • 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके इन बुजुर्गों को पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था लागू है.
  • यहां अफसरों की उदासीनता के चलते पात्र बुजुर्गों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
Intro:सीतापुर: सरकार ने बुजुर्गों को जीवन यापन करने के लिए पेंशन योजना लागू कर रखी है लेकिन यहां अफसरों की उदासीनता के चलते पात्र बुजुर्गों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. यहां करीब 8 हज़ार बुजुर्गों के पेंशन आवेदन पत्र लंबित है जिसके कारण पात्रों को पेंशन के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.


Body:जिले में वृद्धावस्था के 8 हज़ार से ज्यादा आवेदन पत्र लंबित है जिनमे ज्यादातर आवेदन पत्र ब्लॉकों में लंबित है जबकि सैकड़ो आवेदन पत्र तहसीलों में लंबित पड़े हैं.डीएम की समीक्षा में पाया गया है कि ब्लॉक स्तर पर 7969 आवेदन पत्र और तहसील स्तर पर 192 आवेदन पत्र जांच एवं सत्यापन के लिए लम्बित है.तहसील स्तर पर सबसे ज्यादा आवेदन पत्र 76 सदर तहसील में लंबित है जबकि ब्लॉक स्तर पर सर्वाधिक आवेदन पत्र परसेंडी ब्लॉक में 1148 लम्बित हैं.


Conclusion:60 वर्ष की उम्र पार कर चुके इन बुजुर्गों को पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था लागू है.सरकार ने पारदर्शिता के लिए यह व्यवस्था लागू की थी लेकिन जिम्मेदार अफसरो ने इस व्यवस्था में ग्रहण लगा दिया. बुजुर्गों को अपने आवेदन पत्र स्वीकृत कराने के लिए ब्लॉक से लेकर समाज कल्याण विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं लेकिन अफसरों की उदासीनता सरकार की मंशा भारी पड़ रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वर के कारण कुछ दिक्कतें आ रही है जल्द ही इसका निस्तारण कराया जाएगा.

बाइट- अखिलेश तिवारी (डीएम)

सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट,9415084887

ABOUT THE AUTHOR

...view details