उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

डिवाइस लगा गिद्ध का शव मिलने से दहशत, सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

By

Published : Jul 22, 2022, 10:44 PM IST

सिद्धार्थनगर में डिवाइस लगा एक गिद्ध का शव पकरैला गांव में मिला. यह घटना देश की सुरक्षा एजेंसियों पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.

etv bharat
गिद्ध

सिद्धार्थनगर: जिले में एक गिद्ध का शव मिला है. उसके पंखों और शरीर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगे हैं. इसके बाद से क्षेत्र एवं जिले मे हड़कंप मच गया. बाद में सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई. गिद्ध का शव भारत-नेपाल बॉर्डर से 10-15 किलोमीटर की दूरी पर कठेला क्षेत्र के पकरैला गांव में मिला. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गिद्ध के शव को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए.

इसे भी पढ़ेंःयोगी-मोदी की फोटो लेकर कांवड़ यात्रा निकाल रहे कांवड़िये का वीडियो वायरल, देखें

वहीं, जिले के डीएफओ चंदेश्वर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नेपाल में गिद्धों को बचाने के लिए एक ओर्गनाइजेशन की ओर से गिद्धों के विलुप्त होने पर रिसर्च किया जा रहा है और उन्ही ने इस पर डिवाइस को लगाया था, जिससे यह उनके संपर्क में रहे और यह नेपाल से ही उड़ा था. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि स्वतंत्रता दिवस आ रहा है और ऐसे में बॉर्डर के पास डिवाइस और गिद्ध का मिलना, कहीं न कहीं देश की सुरक्षा एजेंसियों पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details