उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- समुदाय विशेष को फायदा पहुंचा रहा हलाल उत्पाद, इसलिए विपक्षी पार्टियों को हो रहा दर्द

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 6:47 PM IST

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह (Minister Dharampal Singh Halal Certified Product) शुक्रवार को शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हलाल सर्टिफाइड उत्पादों की बिक्री को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा.

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक.
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक.

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक.

शाहजहांपुर :उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह शुक्रवार को शाहजहांपुर पहुंचे. उन्होंने हलाल टैग को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा. कहा कि हलाल टैग उत्पाद एक समुदाय विशेष को फायदा पहुंचा रहा है. यही वजह कि इस पर बैन लगने ने उनके पेट में दर्द हो रहा है. जबकि जनता हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर कार्रवाई की सराहना कर रही है.

विकास भवन सभागार में की मीटिंग :पशुधन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इसके बाद उन्होंने गोवंश को लेकर चल रहे अभियान के बारे में प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने हलाल टैग को लेकर सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा. कहा कि हलाल टैग एक धर्म विशेष को फायदा पहुंचा रहे हैं. ऐसे में हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर कार्रवाई होने से विपक्षी पार्टियों को दर्द हो रहा है.

गोवंशों को लेकर सरकार चला रही अभियान :मंत्री ने गोवंश को लेकर कहा कि सरकार 1 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच में गोवंशों को गौशाला पहुंचने का विशेष अभियान चला रही है. इसके अलावा देशभर में गोवंशों की टैगिंग की जाएगी. 1 जनवरी से अगर कोई भी गोवंश को छोड़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई और जुर्माना दोनों किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिसंबर तक पूरे प्रदेश के लोगों को सड़कों पर घूम रहे गोवंशों से मुक्ति मिल जाएगी. मंत्री ने कहा कि हलाल टैग उत्पादों पर बैन की जनता सराहना कर रही है. मुख्यमंत्री ने इसे प्रतिबंधित किया है. जो पार्टियां विरोध कर रहीं हैं वे मुस्लिम वोट लेना चाहती हैं. बीजेपी जाति-मजहब, हिंदू-मुस्लिम पर राजनीति नहीं करती. बीजेपी सर्व समाज को लेकर राजनीति करती है.

यह भी पढ़ें :पशुधन मंत्री का दावाः एक जनवरी 2024 से सड़क और खेतों पर नहीं दिखेंगे गोवंश

ABOUT THE AUTHOR

...view details