उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बोले, विपक्ष को भी याद आने लगे भगवान राम

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 8:44 AM IST

शाहजहांपुर नगर निगम (shahjahanpur Nagar Nigam) की तरफ से हनुमत धाम घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Minister Suresh Kumar Khanna) ने पहुंचकर दीप प्रज्वलित किया.

ि
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रामायण का पाठ करते हुए.

नगर आयुक्त और मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया.

शाहजहांपुरःउत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां मंत्री शहर में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री ने सभी प्रदेशवाशियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. विपक्ष पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि विपक्ष को भी राम याद आने लगे हैं.

शाहजहांपुर में दीपोत्सव का शुभारंभ करते मंत्री सुरेश खन्ना.

शाहजहांपुर के नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि शहर के हनुमत धाम घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दीपोत्सव कार्यक्रम में नगर निगम की ओर से 11 हजार दीप एक साथ प्रज्वलित किए गए. दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री सुरेश खन्ना ने दीप जलाकर किया. इसके बाद पूरा हनुमत धाम दीपों से जगमगा उठा. इस दौरान मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रामायण का पाठ भी पढ़ा.

शाहजहांपुर में दीपोत्सव.

कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि हमारी पौराणिक कथाओं के आधार पर भगवान श्री रामचंद्र जी वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे. इसलिए इस दिन पूरे देश में दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. मंत्री ने कहा कि अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम हो रहा है. जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दीपोत्सव का शुभारंभ भी किया. मंत्री ने कहा कि दीपावली दुनिया का एक ऐसा त्योहार है जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ है. पूरी दुनिया में जहां-जहां भारतीय और भगवान राम के अनुयायी रहते हैं. वह सभी लोग इस पर्व को धूम-धाम से मनाते हैं. विपक्ष पर हमला बोलते हुए मंत्री ने कहा कि समय अच्छा चल रहा है क्योंकि विपक्ष को भी भगवान राम याद आने लगे हैं.

यह भी पढ़ें- दीपों की रोशनी से नहाया रामलला का नवनिर्मित मंदिर, भक्तों और सुरक्षा कर्मियों ने जलाए दीये

यह भी पढ़ें- फेसबुक पर दोस्ती कर गिफ्ट भेजने के नाम पर 24 लाख की ठगी, महिला अपने विदेशी साथी के साथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details