ETV Bharat / state

फेसबुक पर दोस्ती कर गिफ्ट भेजने के नाम पर 24 लाख की ठगी, महिला अपने विदेशी साथी के साथ गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 11:05 PM IST

Updated : Nov 12, 2023, 1:42 PM IST

वाराणसी पुलिस ने साइबर ठगी (Varanasi fraud) के एक मामले का खुलासा करते हुए एक महिला को उसके विदेशी साथी के साथ गिरफ्तार किया है.

महिला अपने विदेशी साथी के साथ गिरफ्तार
महिला अपने विदेशी साथी के साथ गिरफ्तार

वाराणसी: वाराणसीः साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चंदौली के बबुरी निवासी व्यक्ति के पत्नी से 24 लाख रुपये ठगने के मामले में पश्चिम अफ्रीकी देश घाना गणराज्य के एक युवक व पश्चित बंगाल की एक युवती को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. फेसबुक पर दोस्ती के बाद दोनों ने उपहार भेजने का झांसा देकर उन्हें जाल में फंसाया था. कूरियर व कस्टम ड्यूटी के नाम पर रुपये ठग लिए. इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, मोबाइल, चेक बुक आदि बरामद किए हैं.

महिला अपने विदेशी साथी के साथ गिरफ्तार
महिला अपने विदेशी साथी के साथ गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना विजय नारायण मिश्र ने बताया कि बबुरी के टड़िया गांव निवासी शिवनारायण सिंह ने सारनाथ स्थित साइबर थाने में 24 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, जांच में घाना गणराज्य के रहनेवाले बासोवा कॉलिन्स व वर्धमान ,पश्चित बंगाल के विजान फादी थाने के तिलक रोड की रहनेवाली उषा रवानी का नाम सामने आया. दोनों फिलहाल निहाल विहार ,दिल्ली के चंदन विहार कॉलोनी में रहते थे. साइबर पुलिस ने दोनों को निहाल विहार से गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 14 मोबाइल फोन, 17 सिम, 21 डेबिट कार्ड, 17 पासबुक, छह चेकबुक, लैपटॉप, राउटर, सोने की चेन व कड़ा, चार हजार रुपये बरामद हुए है. वहीं इनके विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग योजना बनाकर साइबर फ्राड करते हैं. इस मुकदमे में साइबर फ्रॉड करने के लिए हम लोग साथ मिल कर योजना बनाकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके माध्यम से मधु राय नाम की महिला को धोखे में रखकर उसे गिफ्ट भेजने की बात बताकर व योजना के तहत फर्जी कोरियर अधिकारी व कस्टम अधिकारी व उनकी असिस्टेन्ट बनकर गलत नाम-पते की सिम प्राप्त कर उससे कालिंग करते हुए लगभग 24 लाख रुपये की साइबर ठगी को अंजाम दिया. दोनों के पास से बरामद डाक्यूमेन्ट व मोबाइल, चेकबुक, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, एटीएम किट, पेन ड्राइव का साइबर अपराध में इस्तेमाल किया गया.

यह भी पढ़ें: बढ़ रहीं अश्लील वीडियो कॉल के माध्यम से ठगी की घटनाएं, आखिर कैसे जाल में फंस जाते हैं पढ़े-लिखे लोग?

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस की 'ड्रीम गर्ल' को एक्टर आयुष्मान खुराना ने सराहा, साइबर ठगों से सचेत रहने के लिए वीडियो जारी

यह भी पढ़ें: जंगलों में बैठकर लोगों से करते थे साइबर ठगी, मुठभेड़ में दो शातिर गिरफ्तार

Last Updated :Nov 12, 2023, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.