उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एनएचआरसी में पहुंचा पठान फिल्म का विवाद, दानिश खान ने दर्ज कराई शिकायत

By

Published : Dec 19, 2022, 5:21 PM IST

रामपुर में फिल्म पठान के गाने को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) में शिकायत दर्ज की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मामले के बारे में जानकारी देते आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान, हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर और सपा नेता फिरोज खान

रामपुर: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान की एक गाने (Protest against the film Pathan song) को लेकर इन दिनों जमकर बवाल हो रहा है. यह मामला अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) तक पहुंच गया है. इस गाने को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने सोमवार को एनएचआरसी में शिकायत दर्ज कराई है. इस याचिका में फिल्म के गाने में दीपिका पादुकोण द्वारा पहने गए कपड़े के रंग पर आपत्ति जताई गई है. याचिका में उन्होंने कहा है कि फिल्म पठान का रिलीज किया गया पहला गाना हिन्दू-मुस्लिम की भावनाओं को आहत करने वाला है.

दानिश खान ने कहा कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का पहला गाना 'बेशर्म रंग' कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है. तभी से यह गाना विवादों में घिरा हुआ है. लोग गाने में दीपिका के भगवा रंग की बिकनी पहनने पर विरोध कर रहे हैं. जगह-जगह फिल्म के पोस्टर जलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवा रंग हिंदू समुदाय के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लिए भी अहम होता है. मुस्लिम समुदाय के लिए यह चिश्ती रंग होता है.

उन्होंने फिल्म सेंसर बोर्ड को पार्टी बनाते हुए इस फिल्म से 'बेशर्म रंग' गाने को हटाए जाने की मांग रखी है. उन्होंने कहा कि भगवा रंग का सभी को सम्मान करना चाहिए. दानिश खान ने बताया है कि आयोग ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है. इस पर सोमवार को सुनवाई होगी.

हिंदूवादियों का ऐलान, फिल्म पठान लगाई तो सिनेमा घरों में लगा देंगे आग
वहीं, आगरा में सोमवार सुबह राष्ट्रीय हिंदू परिषद (भारत) ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. हिंदुवादियों ने ऐलान किया कि आगरा के किसी टॉकीज और मल्टीप्लेक्स में पठान प्रदर्शित की गई तो उसमें आग लगा देंगे और जो फिल्म देखेगा, उसके मुंह पर कालिख पोत देंगे. अब हिंदू किसी भी तरह अपमान हिंदूवादी नहीं सहेगा.

संभल में बोले सपा नेता- भगवा रंग मुसलमानों का हुसैनी रंग
इन सब के बीच संभल जिले के समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने भगवा रंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भगवा रंग मुसलमानों का हुसैनी रंग है. यही नहीं पीला रंग मुसलमानों का वारसी रंग है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में कोई भी किसी भी कलर का रंग पहन सकता है. उसे कौन रोकेगा उन्होंने कहा कि शाहरुख खान हो, सलमान खान या फिर अक्षय कुमार सभी देश की शान है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले धर्म पर झगड़ा हुआ करता था. वहीं अब रंग पर लड़ाई हो रही है.

यह भी पढ़ें:फिल्म पठान का विरोध हुआ तेज, छात्रों और हिंदूवादी नेताओं ने दी चेतवानी, टॉकिज में नहीं चलने देंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details