ETV Bharat / state

फिल्म पठान का विरोध हुआ तेज, छात्रों और हिंदूवादी नेताओं ने दी चेतवानी, टॉकिज में नहीं चलने देंगे

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 1:41 PM IST

अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान (shahrukh khan film pathan) को लेकर लोग विरोध कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि मूवी में हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत किया गया है. अलीगढ़ में छात्रों ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का पुतला फूंककर विरोध जताया है.

etv bharat
गांधीपार्क थाना क्षेत्र

अलीगढ़: गांधीपार्क थाना क्षेत्र में स्थित वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज के हिंदूवादी छात्रों ने शनिवार को शाहरुख खान की पठान मूवी का बहिष्कार किया. छात्रों ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का पुतला फूंककर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि पठान मूवी को किसी भी हाल में अलीगढ़ के सिनेमा हॉल में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा.

हिंदुवादी छात्र नेता सीटू चौधरी ने कहा कि फिल्म में भगवा रंग का अपमान किया गया है. भगवा रंग हमारे साधु-संतो की वेशभूषा है. हिंदू धर्म में भगवा रंग का तिलक लगाया जाता है, सूर्य उदय व अस्त भी भगवा रंग में ही होता है. इसलिए पठान मूवी का बायकाट किया जाना चाहिए. सभी छात्र इस फिल्म का पुरजोर विरोध करते हैं. अलीगढ़ में किसी भी सिनेमाघर में फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. पठान मूवी में हिंदू धर्म के भगवा रंग का मजाक बनाया गया है. इसलिए पठान मूवी का बहिष्कार करते हैं.

बागपत में बाजारों में घूमकर फिल्म न देखने की अपील
बागपत जिले में भी पठान फिल्म के बेशरम रंग गाने का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शहर-शहर साधु संतों से लेकर, बजरंग दल, करणी सेना, विहिप, हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कार्यकर्ताओं द्वारा सेंसर बोर्ड से मूवी को बैन किये जाने की मांग की जा रही है, तो वहीं बागपत में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता बाजारों में घूम घूमकर जन-जागरकता चला रहे हैं कि इस मूवी को न देखा जाए, इसका विरोध किया जाए. उन्होंने पठान मूवी को सिनेमा घरों में न लगने देने और सड़कों पर उतरने की चेतावनी भी दी है.

फिल्म के एक गाने 'बेशरम रंग' व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़ों को लेकर ये विवाद खड़ा हुआ है, जिसका हिन्दू सेना, हिन्दू जागरण मंच, बजरंग दल, विहिप, करणी सेना, साधु संत व बीजेपी कार्यकर्ता भी न केवल विरोध कर रहे हैं, बल्कि फिल्म को बैन किये जाने की भी मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस फिल्म के द्वारा हिंदू धर्म के लोगों को ठेस पहुंचायी जा रही है. उनके भगवा पहनने वाले साधु संतों का 'बेशरम रंग' बता मजाक उड़ाया जा रहा है, जिससे हिंदू संगठन के लोगों में लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि सलमान, शाहरुख खान को फैन मत बनाओ, फैन बनाना है तो आर्मी के जवानों को बनाओ जिसकी वजह से हम जीते हैं, जो हमारी सुरक्षा करते हैं.

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अंकित बड़ौली ने कहा कि 'पठान फिल्म को हम बायकाट करेंगे. इससे पहले भी काफी फिल्मों को बायकाट किया हैं और वो फ्लॉप भी हुई हैं. हमारा भगवा रंग है, जो हमारे सनातन का रंग है. भगवा रंग उसको बुरी तरह दर्शाय गया है. गाना गाकर भी कहा गया है 'बेशरम रंग बदनाम रंग'. इस तरह के गलत शब्द का प्रयोग किया गया है'. हिंदू जागरण मंच के प्रान्त कार्यकारणी सदस्य नीति जैन ने कहा पठान मूवी में दीपिका पादुकोण को लेकर विरोध है. पठान मूवी का विरोध है भगवा रंग की वजह से, जिसमें उनके दृश्य जो दिखाए गए है वो कम कपड़ों के हैं और उसमें भगवा रंग है. गाने को भी बेशरम रंग का नाम दिया गया है. ज्यादातर विरोध इस चीज का ही है.

पढ़ेंः पठान के 'बेशर्म रंग' को लेकर यूपी में भी बवाल, जगतगुरु परमहंस ने सिनेमाघरों को आग लगाने की दी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.