उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अतीक अहमद के वकील का दावा, जफर के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई गलत, बाहुबली का परिवार यहां किराए पर था

By

Published : Mar 1, 2023, 5:51 PM IST

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का हाथ होने की बात सामने आने के बाद योगी सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है. अतीक के करीबी बताए जा रहे जफर के मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया. इस पर अतीक के वकील का दावा है कि ये कार्रवाई गलत है. अतीक का परिवार इस मकान में किराए पर रहता था. यह कोई उनकी बेनामी संपत्ति नहीं थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

अतीक अहमद के वकील खान शौलत हनीफ ने वीडियो संदेश जारी करके कही अपनी बात.

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में विकास प्राधिकरण ने खुल्दाबाद के चकिया इलाके में उस मकान को जमींदोज कर दिया, जिसमें बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का परिवार शरण लिए हुए था. अतीक अहमद के परिवार के पनाहघर को गिराए जाने के बाद अतीक अहमद की तरफ से सफाई दी गई कि जिस घर में अतीक अहमद का परिवार रहता था वो किराए का मकान था. जिसके मालिक जफर अहमद हैं.

अतीक के वकील खान शौलत हनीफ ने मीडिया को बताया कि पीडीए ने जिस मकान को ढहाया है वो अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति नहीं थी. उस घर को अतीक अहमद के परिवार ने किराए पर लिया था. पीडीए द्वारा गिराया गया मकान जफर अहमद खान का है. जो इस वक्त बांदा में रहते हैं और उन्होंने सात जनवरी 2021 को इस मकान को खरीदा था. इसी मकान के सामने अतीक अहमद की पत्नी का मायका है.

जफर अहमद खान पत्रकार हैं. पीडीए द्वारा बुधवार को की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने से पहले नोटिस तक नहीं दी गई है. 2021 में अतीक अहमद का पुस्तैनी मकान गिराए जाने के बाद से उसकी पत्नी और बेटों ने इसी मकान में पनाह ली थी. वकील के मुताबिक इस घर में अतीक अहमद की पत्नी किराए पर रहती थी. मकान में बिजली का कनेक्शन भी मकान मालिक की अनापत्ति के बाद शाइस्ता परवीन के नाम पर लिया गया था.

समान खाली करने के दौरान मिलीं दो राइफल
चकिया के इस मकान का ध्वस्तीकरण करने से पहले घर के अंदर से सामान को बाहर निकाला गया. सामान के साथ ही दो राइफल, कारतूस और तलवार भी बरामद हुई हैं. इस घर से बरामद हुई दोनों राइफल और तलवार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने बरामद असलहे और तलवार को कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बरामद असलहे लाइसेंसी या अवैध हैं, इसकी जांच की जा रही है. इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि बरामद असलहे लाइसेंसी हैं तो किसके नाम पर हैं.

पीडीए के अफसरों ने साधी चुप्पी
अतीक अहमद के परिवार ने जिस घर को अपना आशियान बनाया हुआ था, बुधवार को पुलिस के कड़े पहरे के बीच पीडीए ने ध्वस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि ध्वस्त किया गया मकान जफर अहमद का है. जबकि सोशल मीडिया पर इस मकान को खालिद जफर का बताया जा रहा है लेकिन बाद में जानकारी मिली कि ध्वस्त किया गया मकान जफर अहमद खान का है जो पत्रकार हैं और उसके घर में शाइस्ता परवीन किराए पर रहती थीं. हालांकि, यह दावे अतीक अहमद के वकील खान शौलत हनीफ की तरफ से किया गया है. जबकि पीडीए की तरफ से यह जानकारी दी गई कि नियम विपरीत गलत तरीके से मकान का निर्माण करवाया गया था, जिस वजह से उसे ध्वस्त किया गया. हालांकि ध्वस्तीकरण के चार घंटे बाद भी पीडीए की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद खान के घर पर चला बुलडोजर, मिले हथियार

ABOUT THE AUTHOR

...view details