उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जेल मंत्री से बात कर रो पड़े कैदी, धर्मवीर प्रजापति ने सुधरने का दिलाया संकल्प

By

Published : Oct 29, 2022, 6:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति (UP Jail Minister Dharamveer Prajapati) मेरठ पहुंचे. इस दौरान राज्य मंत्री ने मेरठ जिला जेल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद कैदियों से बातचीत की.

Etv Bharat
कैदी से बात करते मंत्री धर्मवीर प्रजापति

मेरठ:उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति (UP Jail Minister Dharamveer Prajapati) शनिवार को चौधरी चरण सिंह जिला कारागार (Chaudhary Charan Singh District Jail Meerut) पहुंचे. यहां उन्होंने कैदियों के साथ करीब ढाई घंटे तक समय व्यतीत किया. इस दौरान मंत्री से बात करते हुए कई कैदी रो पड़े. जेल मंत्री ने उन्हें संभालते हुए भविष्य में सुधरने का संकल्प दिलाया.

मेरठ पहुंचे कारागार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने जिला जेल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद कैदियों के साथ करीब ढाई घंटे गुजारे. जेल मंत्री ने बंदियों से कनेक्ट होकर उनके करीब पहुंचने की कोशिश की. मंत्री ने जब कैदियों से उनके घर परिवार के बारे में पूछा, तो कई कैदी अपने परिवार की परिस्थियों के बारे में बताते हुए रो पड़े. मंत्री ने ऐसे कैदियों को सांत्वना देते हुए उन्हें भविष्य में अपराध न करने का संकल्प दिलाया.

कैदी से बात करते मंत्री धर्मवीर प्रजापति

मंत्री ने कहा कि जेल में 80 प्रतिशत ऐसे कैदी है, जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य है. अगर यही युवा देश के भविष्य ना बन पाए तो यह चिंता की बात होगी. कारागार मंत्री ने कहा कि युवा अपने घर का भी भविष्य है और जिस घर का भविष्य ही जेल में हो, उस परिवार से ज्यादा अगर कोई इस बात को जान सकता है, तो वह सिर्फ भगवान ही जान सकता है. जेलों में आज सबसे अधिक संख्या गरीब परिवार के लोगों की हैं और जब गरीब परिवार का युवा जेल में होता है, तो उस परिवार का भरण-पोषण और सम्मानजनक स्थिति वह नहीं रहती, जो कि जेल जाने से पहले होती है.

धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि हर कैदी पेशेवर अपराधी नहीं होता, इसलिए उनके साथ मानवीय व्यवहार होना चाहिए और प्यार से बातचीत करके उन कैदियों के साथ आत्मीय संबंध बनाकर इस बात के लिए प्रेरित करना चाहिए कि वो आगे कोई गलती ना करें. जेल मंत्री ने कहा कि जेलों में शनिवार और मंगलवार को सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है, जिससे जेलों में मौजूद कैदी भी आध्यात्म से जुड़कर अपराध की दुनिया से दूर हो सके.


यह भी पढ़ें:भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर मेरठ जेल के 872 कैदियों ने रखा उपवास

ABOUT THE AUTHOR

...view details