उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रसपा की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्राः शिवपाल यादव की सवारी, जानिए कितनी है निराली

By

Published : Oct 12, 2021, 6:28 PM IST

जिस रथ में सवार होकर शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा (Samajik Parivartan Rath Yatra) निकाल रहे हैं. वह बस हाईटेक और अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है. बस में सीसीटीवी कैमरे, एक लिफ्ट और छह सीट लगी है. इसी रथ में सवार होकर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शिवपाल यादव प्रचार करेंगे.

शिवपाल यादव की बस.
शिवपाल यादव की बस.

मथुराः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा (Samajik Parivartan Rath Yatra) मंगलवार को वृंदावन से शुरुआत की गई. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने रथ में सवार होकर 2022 विधासभा चुनाव की रैली का आगाज किया है. जिस रथ में शिवपाल यादव सवार हुए हैं. वह रथ हाईटेक है. अत्याधुनिक उपकरण से लैस है. बस में सीसीटीवी कैमरे, एक लिफ्ट और छह सीट लगी है.

शिवपाल सिंह यादव का हाईटेक रथ

जिस रथ में सवार हुए हैं, शिवपाल यादव वह बस हाईटेक और अत्याधुनिक उपकरण से लैस है. रथ के आगे और पीछे एक-एक सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. वहीं रथ के अंदर एक लिफ्ट भी लगी हुई है. एलसीडी सिस्टम भी है. रथ के अंदर खाना बनाने के लिए एक किचन भी है. रथ छह सीटर है. रथ में सबसे पहली कुर्सी शिवपाल सिंह यादव की. उसके बराबर में राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव की कुर्सी बनी हुई है.

शिवपाल यादव की बस.

403 विधानसभा क्षेत्र में करेगी भ्रमण

प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरी तैयारियों में जुट चुकी हैं. वहीं मंगलवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा के जरिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोगों से रूबरू होगी.

रथ में सवार धर्मगुरु अंसार रजा ने बताया कि यूपी में परिवर्तन होने जा रहा है. धर्म गुरुओं का आशीर्वाद हमेशा से शिवपाल यादव के साथ रहा है. धार्मिक आदमी हैं. शिवपाल यादव की रथ यात्रा पहले से प्लानिंग थी और वह 3 साल से लगातार रथ यात्रा निकाल रहे हैं. अखिलेश यादव के साथ गठबंधन पर कहा कि अखिलेश यादव को लग रहा है कि चाचा जी हमारे ऊपर हावी हो सकते हैं. इसलिए रथ यात्रा निकाली जा रही है.

इसे भी पढ़ें-शिवपाल के रथ पर सवार हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम, भेंट किया गदा

धर्मगुरु अंसार रजा ने कहा कि शिवपाल यादव का मुकाबला नहीं कर सकते अखिलेश यादव. शिवपाल यादव जमीनी नेता हैं. गठबंधन को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता. संभावनाएं बन रही हैं. फ फिर भी शिवपाल सिंह यादव के साथ अखिलेश यादव ने धोखा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details