उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इंडिया गेट पर फसल उगाने की बात करने वाले किसान नहीं हो सकतेः बिट्टा

By

Published : Mar 20, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 6:34 PM IST

धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कुंभ मेले में पहुंचकर अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर झंडे का अपमान करने वालों को माफी मांगनी होगी.

maninderjeet singh bitta
मनिंदरजीत सिंह बिट्टा.

मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कुंभ मेले में शनिवार को अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा पहुंचे. उन्होंने ब्रह्मर्षि देवराहा बाबा घाट पर यमुना की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान बिट्टा ने कहा कि मैंने प्रार्थना की है कि हमारी सीमाएं सुरक्षित रहें और हमारे जवान सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को लाल किले पर झंडे का अपमान करने वालों को माफी मांगनी होगी.

मनिंदरजीत सिंह बिट्टा, अध्यक्ष-अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा.

राष्ट्र और तिरंगे के बाद किसान
पत्रकारों से से बातचीत करते हुए मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने वृंदावन कुंभ को भव्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद दिया. किसान आंदोलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले राष्ट्र और तिरंगा फिर किसान आता है. हम भी किसानों के साथ हैं, लेकिन तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं. लाल किले पर तिरंगे का अपमान करने वालों को माफी मांगनी होगी. उन्होंने कहा कि वो लोग कहते हैं कि इंडिया गेट पर फसल उगाएंगे. शहीदों के यादगार इंडिया गेट पर फसल उगाने वालों की बात कहने वाले किसान नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि तिरंगा किसी पॉलिटिकल पार्टी का झंडा नहीं, बल्कि हिंदुस्तान के शहीदों के खून से बना झंडा है. किसानों के लाल किले तक पहुंचने और उनकी गिरफ्तारी न होने के सवाल पर बिट्टा ने कहा कि पुलिस ने लाठियां खाईं पर गोलियां नहीं चलाईं ताकि दूसरा जलियांवाला बाग न बने.

यह भी पढ़ें-अखिलेश-जयंत की जोड़ी बनाएगी हार का नया रिकॉर्ड: दिनेश शर्मा

प्रधानमंत्री ने किसानों के आगे नहीं चुकाया सिर
बिट्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुलिस ने किसानों के आगे सिर नहीं झुकाया. अगर सिर झुकाया तो पगड़ी के आगे. लेकिन कुछ पगड़ी वालों ने हिंदुस्तान के लोगों का तिरंगे का अपमान किया. इन खालिस्तानियों ने पगड़ी पर जो दाग लगाया है उसके लिए लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे. राकेश टिकैत की चुनावी तैयारी के सवाल पर बिट्टा ने कहा कि आंदोलनकारी कभी चुनाव नहीं लड़ता, अगर वो चुनाव लड़ता है तो एक नंबर का झूठा है. चीन के घुसपैठ करने के प्रयास पर कहा कि हिंदुस्तान ने चीन के तो छक्के छुड़ा दिए. हिंदुस्तान अब दुनिया में शक्ति बन चुका है. कोई एक गोली चलाएगा तो हमारे जवान सौ गोलियां चलाएंगे.

Last Updated :Mar 20, 2021, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details