उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कार ड्राइवर ने खोला गेट, हाई स्पीड बाइक टकराई, तीन की जान गई

By

Published : Dec 10, 2022, 6:11 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

महोबा में ओवरस्पीड ड्राइविंग और रॉन्ग पार्किंग की गलती तीन लोगों पर भारी पड़ी (Negligence in driving). तीनों को जान से हाथ धोना पड़ा (Mahoba three died in accident). मारे गए तीन में से एक शख्स तो अपने पिता की अस्थि विसर्जित करने प्रयागराज जा रहा था.

महोबा :यूपी के शहर महोबा के नरसिंह कुटी मंदिर के पास शुक्रवार देर रात एक कारसवार ने जब ड्राइविंग सीट का गेट खोला तो उससे ओवरस्पीड बाइक आकर टकरा गई (bike collided with car in Mahoba). बाइक पर दो लोग सवार थे. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि हादसे में कारसवार और दोनों बाइक सवार जख्मी हो गए. बाद में तीनों की मौत हो गई (Mahoba three died in accident). बाइक पर सवार दोनों लोग बैंक कर्मचारी थे.

एसपी महोबा सुधा सिंह ने बताया कि एचडीएफसी बैंक में काम करने वाला पवन कुमार सोनी अपने साथी हिमांशु पाराशर के साथ शुक्रवार देर रात बुलेट बाइक में बैठकर जा रहा था. शहर के नरसिंह कुटी मंदिर के पास अचानक खड़ी हुई कार के ड्राइवर ने अचानक गेट खोल दिया. गेट खोलते ही बाइक कार से टकरा गई . कार से उतर रहा युवक भी बाइक की चपेट में आ गया. इस भीषण सड़क हादसे में कार ड्राइवर रामकृपाल और बाइक सवार हिमांशु व पवन को पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया. कार चालक रामकृपाल और पवन को इलाज के हायर सेंटर झांसी रिफर किया गया, जहां देर रात उनकी भी मौत हो गई.

बताया जाता है कि कार ड्राइवर रामकृपाल मध्य प्रदेश के छतरपुर के चौक बाजार का रहने वाला था. रामकृपाल अपने पिता लल्लू कुशवाहा की अस्थि विसर्जित करने परिवार के साथ प्रयागराज जा रहा था. महोबा शहर में रहने वाली अपनी बहन मालती को रिसीव करने के लिए वह नरसिंह कुटी मंदिर के पास आया था. इस हादसे में मारा गया हिमांशु महोबा शहर के पस्तोर गली गांधीनगर और पवन पठा तिगैला भटीपुरा का रहने वाला था. घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें : महोबा में सड़क हादसा, दो युवकों की मौत के कारण शादी की खुशियां मातम में बदलीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details