उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, कैशवैन लूटने वाला शातिर गिरफ्तार

By

Published : Mar 31, 2022, 10:45 AM IST

महराजगंज
महराजगंज

महराजगंज के पनियरा में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में कैशवैन लूटने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश ने 28 मार्च को देवरिया में कैश वैन लूटा था. बदमाश पर देवरिया में ही 25 हजार का इनाम घोषित था.

महराजगंजःजिले के पनियरा में रोहिन नदी पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. चेकिंग के दौरान शातिर बदमाश को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा. पुलिस की जानकारी के अनुसार घायल हुए बदमाश का इलाज चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्त

यह भी पढ़ें- पुलिस और लुटेरे के बीच हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली


पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्त ने बताया कि पनियरा भौराबारी रोहिन नदी के पुल पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगा. पनियरा पुलिस ने पीछा किया तो उसने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से शातिर बदमाश घायल हो गया है, पनियरा पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.

मुठभेड़
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्त ने बाताया कि दीपक पांडेय शातिर अपराधी है. 28 मार्च को देवरिया में कैश वैन भी लूटा था. इसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. देवरिया में ही 25 हजार का इनाम घोषित था. उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस की पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम दीपक पांडेय बताया है. उसके पास से एक तमंचा, 315 बोर एवं चार खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details