उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महराजगंजः पुलिस से शिकायत करना पड़ा महंगा, आरोपी ने युवक को सरेआम पीटा

By

Published : Apr 8, 2019, 2:44 PM IST

महराजगंज जिले में आरोपी की शिकायत करने पर वादी को आरोपी ने सरेआम जमकर पीटा, सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, आरोपी से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद भी बरामद किए गए

पुलिस से की शिकायत, आरोपी ने युवक को सरेआम पीटा

महराजगंज: जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर शिकायत करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. पुलिस से आरोपी की शिकायत करने पर वादी की आरोपी ने पिटाई कर दी. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी के पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं.

शहर कोतवाली क्षेत्र के दतौरा गांव के रहने वाले जयकरन ने गांव के ही आरोपी मोनू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. जिसके बाद फरार आरोपी मोनू ने कल रविवार को जयकरन की पिटाई कर दी.

पुलिस से की शिकायत, आरोपी ने युवक को सरेआम पीटा
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मोनू पासी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होने बताया आरोपी आस-पास के गांव वालों को धमका रहा था. पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र का सक्रिय अपराधी है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Intro:जिले के महराजगंज में एक व्यक्ति को आरोपी की शिकायत पुलिस से करना उस समय महंगा पड़ गया जब आरोपी ने वादी को घेर लिया और सरेबाज़ार उसके साथ मारपीट करने लगा।इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी मौके पर जैसे ही पुलिस पहुचा आरोपी वंहा से भागने लगा पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया।तलाशी में आरोपी के पास से एक पिस्टल व 3 कारतूस बरामद हुए।


Body:जानकारी के अनुसार महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के दतौरा गांव के रहने वाले जयकरन ने गांव के ही निवासी मोनू के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी लेकिन वो फरार हो गया।कल जयकरन किसी काम से शिवप्रसाद गंज गांव गए थे।मोनू ने उनको वही पर घेर लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी।मौके पर जैसे ही पुलिस पहुची आरोपी वंहा से फरार होने लगा।लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा और जब उसकी तलाश ली तो उसके पास से एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद कर लिए।

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मोनू पासी नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।ये आस पास के गांव के लोगो को धमका रहा था ये सक्रिय अपराधी है।इसकी शिनाख्त पर इसके घर से एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद हुए है।

बाईट- सुनील कुमार सिंह (पुलिस अधीक्षक)


प्रभाकर त्रिपाठी
रायबरेली
9984524647


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details