- Quad Summit 2022: पीएम मोदी का जापान दौरा आज से, क्वाड शिखर सम्मेलन 2022 में बाइडेन से अहम मुलाकात
मोदी टोक्यो में 24 मई को क्वाड शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ऑस्ट्रेलिया तथा जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि वह 36 से अधिक जापानी सीईओ और सैकड़ों भारतीय प्रवासी सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे. - आजम के समर्थन में तौकीर रजा, बोले-इंशाल्लाह इसका हिसाब हुकूमत से लिया जाएगा
रामपुर में इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने आजम खान से मुलाकात की और बताया कि आजम के साथ बहुत ज्यादती हुई है. इसका हिसाब इंशाल्लाह हुकूमत से लिया जाएगा. - लखीमपुर खीरी में गिरी आकाशीय बिजली, किसान और उसके बेटे की मौत
लखीमपुर खीरी में शनिवार देर रात आकाशीय बिजली गिरने से किसान और उसके बेटे की मौत हो गई. वहीं, पत्नी भी झुलस गई. डीएम ने एसडीएम को पीड़ित परिवार की मदद के निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा के तहत परिवार को मदद दिलवाई जाएगी. - भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बिगड़े बोल, अयोध्या सांसद को बताया नशेड़ी
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) एक बार फिर अपने विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में हैं. पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे को अध्योध्या में न घुसने देने के प्रण और अपने सख्त तेवर को लेकर चर्चा में रहे और अब अपनी ही पार्टी के सांसद को उन्होंने नशेड़ी बताया है. - लखनऊ: जब ATM हुआ खराब... निकलने लगे ज्यादा पैसे...जानें फिर क्या हुआ
राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम के बाहर शनिवार की रात हंगामा मच गया. जहां ATM से अधिक पैसे निकालने की सूचना सुनकर ग्राहकों की लाइन लग गई. वहीं, पैसा निकालने वाले ग्राहकों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर वहां से हटाया और ATM की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए. - Petroleum Price Cut: एक्साइज ड्यूटी घटी, पेट्रोल 9.5 व डीजल 7 रुपये सस्ता, सिलेंडर पर सब्सिडी
केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Excise Duty) घटा दी है. जिसकी वजह से डीजल की कीमतों में 7 रुपये, पेट्रोल की कीमत में 9 रुपये 50 पैसे की कमी हो जाएगी. इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत में भी 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. - MI Vs DC: मुंबई की जीत ने प्लेऑफ की रेस से दिल्ली को किया OUT-बैंगलोर IN, बुमराह बने 'प्लेयर ऑफ च मैच'
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 विकेट से हरा दिया है, और दिल्ली की इस हार के साथ बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंच गया है. - श्री काशी विश्वनाथ न्यास परिषद का दावा, ज्ञानवापी के वजूखाने में शिवलिंग ही मिला
श्री काशी विश्वनाथ न्यास परिषद के अध्यक्ष ने दावा किया है कि ज्ञानवापी में शिवलिंग ही मिला है. उन्होंने इसकी पूजा का अधिकार मांगा है. - Weather Updates: यूपी में आंधी-बारिश के आसार, इन जिलों में अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
पूर्वी यूपी के साथ ही पश्चिमी यूपी के जिलों में भी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है तो वहीं, आज सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीरनगर में भी आंधी के साथ हल्की बारिश के आसार बने हैं. मौसम विभाग की मानें तो रामपुर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में भी कहीं-कहीं आंधी बारिश आ सकती है. - गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह ने परिवार के साथ किया ताज महल का दीदार
गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह शनिवार को परिवार के साथ ताज के दीदार करने पहुंचीं.
आजम के समर्थन में तौकीर रजा, बोले-इंशाल्लाह इसका हिसाब हुकूमत से लिया जाएगा, पढे़ं 10 बड़ी खबरें
आजम के समर्थन में तौकीर रजा, बोले-इंशाल्लाह इसका हिसाब हुकूमत से लिया जाएगा...पीएम मोदी का जापान दौरा आज से, क्वाड शिखर सम्मेलन 2022 में बाइडेन से अहम मुलाकात... पढ़िए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
10 बड़ी खबरें