ETV Bharat / state

लखनऊ: जब ATM हुआ खराब... निकलने लगे ज्यादा पैसे...जानें फिर क्या हुआ

author img

By

Published : May 22, 2022, 9:27 AM IST

राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम के बाहर शनिवार की रात हंगामा मच गया. जहां ATM से अधिक पैसे निकालने की सूचना सुनकर ग्राहकों की लाइन लग गई. वहीं, पैसा निकालने वाले ग्राहकों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर वहां से हटाया और ATM की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए.

ATM
ATM

लखनऊ: राजधानी के गुडंबा इलाके में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से अधिक पैसे निकालने की सूचना सुनकर ग्राहकों की लाइन लगने लगी. जिसके बाद पैसा निकालने वाले ग्राहकों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. इसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को वहां से हटाया और एटीएम से संबंधित अधिकारी को बुलाकर ATM को दुरुस्त कराया गया.

राजधानी के गुडंबा अंतर्गत स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से अधिक पैसा निकलने लगा. जिसकी जानकारी होते ही पैसा निकालने के लिए एटीएम के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसको लेकर जब स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से शांतिपूर्वक हटाने का काम किया और समझा-बुझाकर उन्हें घर लौटने की बात कही. वहीं, दूसरी तरफ ATM में हुई गड़बड़ी को लेकर पुलिस द्वारा अधिकारियों को सूचना दी गई.

गुडंबा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि शनिवार देर रात सूचना मिली कि जब एटीएम ग्राहक अपने एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे और ग्राहकों द्वारा जब एटीएम से पैसा निकालने लगे. एटीएम में निकासी को लेकर डाले गए पैसे के रकम से अधिक पैसे निकलने लगे और इससे अधिक से अधिक लोग पहुंचकर एटीएम से पैसे निकालने लगे. इसकी सूचना जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाने का काम किया गया. साथ ही एटीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मी तैनात किए गए.

इसे भी पढे़ं- पुलिस के हत्थे चढ़े एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाले दो शातिर चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.