उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Corona के कम होते केसों के बीच आज से इन राज्यों में खुल रहे हैं स्कूल-कॉलेज...पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें

By

Published : Feb 7, 2022, 10:13 AM IST

Corona के कम होते केसों के बीच आज से इन राज्यों में खुल रहे हैं स्कूल-कॉलेज...भाजपा की एक और सूची जारी, बलिया से दयाशंकर सिंह को टिकट दिया गया...पंजाब विधानसभा चुनाव : चन्नी मार गए बाजी, 'वेटिंग' में रह गए सिद्धू और जाखड़...धर्म संसद में दिए गए बयान हिंदुत्व नहीं : मोहन भागवत...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

EETV Bharat
UTTAR PRADESH TOP TEN NEWS

Corona के कम होते केसों के बीच आज से इन राज्यों में खुल रहे हैं स्कूल-कॉलेज
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सात फरवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए स्कूलों के साथ-साथ उच्च शैक्षणिक संस्थानों और कोचिंग सेंटर को फिर से खोलने का फैसला किया था.

भाजपा की एक और सूची जारी, बलिया से दयाशंकर सिंह को टिकट दिया गया
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 45 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. खास बात यह है कि इस सूची में स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह का नाम भी शामिल है. गौरतलब है कि सरोजनी नगर सीट से स्वाति सिंह का टिकट पार्टी ने काट दिया था.


पंजाब विधानसभा चुनाव : चन्नी मार गए बाजी, 'वेटिंग' में रह गए सिद्धू और जाखड़
चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनावी राजनीति में पहला दांव जीत लिया है. कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू की दावेदारी को दरकिनार कर चरणजीत सिंह के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पंजाब में सीएम कैंडिडेट घोषित करने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी. माना जा रहा था कि सीएम फेस नहीं होने से पार्टी विधानसभा चुनाव में पिछड़ सकती है.

धर्म संसद में दिए गए बयान हिंदुत्व नहीं : मोहन भागवत
देश के 'हिंदू राष्ट्र' बनने के रास्ते पर चलने के बारे में भागवत ने कहा, यह हिंदू राष्ट्र बनाने के बारे में नहीं है. आप इसे मानें या न मानें, यह हिंदू राष्ट्र है. उन्होंने कहा कि संघ लोगों को विभाजित नहीं करता बल्कि मतभेदों को दूर करता है.

बाइक रैली निकालना SP-RLD प्रत्याशी ठाकुर रौतान को पड़ा भारी, 300 लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज
सपा-आरएलडी प्रत्याशी ठाकुर रौतान सिंह व समर्थकों ने चुनाव आयोग (Election Commission india) द्वारा जारी गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां. आगरा खेरागढ़ विधानसभा का है मामला. प्रत्याशी समेत 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज कियी मामला.


लता मंगेशकर के सम्मान में आज एक घंटे स्थगित रहेगी सदनों की कार्यवाही
अधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि सुबह 10 बजे राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू द्वारा शोक संदेश पढ़ने के बाद सदन एक घंटे के लिए स्थगित रहेगा.


कई के कटे टिकट, पति-पत्नी के मामले में पतियों को भाजपा ने दी तरजीह
भाजपा ने अपनी तीसरी सूची में कई वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए हैं. यही नहीं जहां-जहां पति-पत्नी की तकरार वाला मसला था, वहां पार्टी ने पतियों को तरजीह दी है. सरोजनी नगर में जहां की स्वाति सिंह का टिकट काट दिया गया तो उनके पति दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट दिया गया है.

जानिए, कैसा चल रहा अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण, अभी तक कितना हुआ काम ...
अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण कार्य (progress of Ram Mandir construction work) की प्रगति की समीक्षा राम मंदिर निर्माण समिति के पदाधकारियों ने की. चलिए जानते हैं इसकी मुख्य बातें.


काशी की रोशनी ने चायपत्ती के वेस्ट को बनाया बेस्ट, 365 कंपनियों के Logo में ईटीवी भारत भी शामिल
किसने सोचा होगा कि जिस चायपत्ती के बुरादे को बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, उससे भी नाम रोशन किया जा सकता है. काशी की रोशनी ने चायपत्ती के वेस्ट मटेरियल का इतना बेहतरीन इस्तेमाल किया कि आज वो अपना नाम 'यूरेशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज करवा चुकी है.


यूपी में MLC चुनाव की तारीख बढ़ाई गई, जानिए अब कब से शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के 36 एमएलसी चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आदेश जारी किया है. अब स्थानीय प्राधिकारी यानी लोकल बॉडी एमएलसी चुनाव के लिए 15 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 9 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details