ETV Bharat / bharat

Corona के कम होते केसों के बीच आज से इन राज्यों में खुले स्कूल-कॉलेज

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 7:12 AM IST

Updated : Feb 7, 2022, 2:25 PM IST

वहीं, सोमवार सुबह स्कूल खुलने पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी स्कूलों का दौरा किया. फिलहाल दिल्ली के स्कूल पूरी क्षमता के साथ नहीं खुले हैं. स्कूल में छात्रों से मुलाकात के उपरांत मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूल खुलने के साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं फिलहाल अगले कुछ दिन तक जारी रहेंगे.

इन राज्यों में खुल रहे हैं स्कूल-कॉलेज
इन राज्यों में खुल रहे हैं स्कूल-कॉलेज

नई दिल्ली: सोमवार 7 फरवरी की सुबह दिल्ली के स्कूलों में रौनक लेकर आई. दिल्ली में सोमवार से स्कूल खोल दिए गए हैं. दिल्ली में फिलहाल कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए हैं. छात्रों में भी स्कूल जाने का उत्साह दिखाई दिया. कई स्कूलों के बाहर छात्रों की कतारें दिखाई दी. छात्र मास्क पहने नजर आए. छात्रों के स्कूल पंहुचने से पहले स्कूलों को सैनिटाइज किया गया. इसके साथ ही स्कूलों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करने को कहा गया है.

दिल्ली के लाजपत नगर स्थित एक सरकारी स्कूल के छात्र दिव्यांश ने सोमवार सुबह स्कूल पहुंचने पर कहा कि स्कूल खोले जाने पर छात्रों को किसी प्रकार का खतरा नहीं है. हम लोग परिवार के साथ शादी, पार्टी और बाजार आदि स्थानों पर जा ही रहे हैं. यहां हम कई लोगों के संपर्क में आते हैं, लेकिन जब बाजार जाना सुरक्षित है तो फिर स्कूल जाने में भी कोई समस्या नहीं है. अच्छी बात यह रही कि स्कूल पहुंचने वाले सभी छात्र कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते दिखाई पड़े. छात्रों ने जहां से मास्क लगा रखा था वहीं स्कूल में एंट्री के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया. दिल्ली सरकार के मुताबिक कक्षाओं के अंदर भी छात्रों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया है.

लोधी रोड स्थित है कि स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा ईशा ने कहा की स्कूल खुलने का फैसला और जल्दी लिया जा सकता था, खास तौर पर बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए. ईशा के मुताबिक स्कूल खोलने से उन्हें बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में टीचर्स की जरूरी गाइडेंस मिलेगी. साथ ही परीक्षाओं में शामिल होने का कॉन्फिडेंस भी आएगा. दिल्ली में फिलहाल अभी केवल नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के स्कूल खोले गए हैं. शेष छात्रों के लिए स्कूल खोलने की तैयारियां की जा रही है. दिल्ली सरकार के मुताबिक, अगले सप्ताह यानी 14 फरवरी से नर्सरी से लेकर आठवीं तक के छात्रों के लिए भी स्कूल खोल दिए जाएंगे. यानी 14 फरवरी से दिल्ली सभी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल जाएंगे.

वहीं, सोमवार सुबह स्कूल खुलने पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी स्कूलों का दौरा किया. फिलहाल दिल्ली के स्कूल पूरी क्षमता के साथ नहीं खुले हैं. स्कूल में छात्रों से मुलाकात के उपरांत मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूल खुलने के साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं फिलहाल अगले कुछ दिन तक जारी रहेंगे. जो बच्चे अभी फिजिकल कक्षाओं में शामिल नहीं हो रहे हैं उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं चालू रहेगी और स्कूल हाइब्रिड मोड में चलाए.

दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा कि स्कूल के पर्याप्त बुनियादी ढांचे और माता-पिता की अनुमति के आधार पर 60-70 प्रतिशत छात्रों को ही फिलहाल स्कूलों बुलाया जा सकता है. शेष छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं कुछ समय के लिए जारी रहेंगी. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 99 फीसदी शिक्षकों का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है. इसके साथ ही 95 से अधिक सरकारी स्कूल के छात्रों और 50 प्रतिशत से अधिक प्राइवेट स्कूल के छात्रों को कोरोना वैक्सीन का पहला इंजेक्शन लग चुका है.

बिहार में भी लिया गया फैसला
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी के बाद आज से स्कूल-कॉलेज खुल गए. बता दें, राज्य सरकार ने रविवार को स्कूल दोबारा खोलने और रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने के साथ ही अन्य कई प्रतिबंधों में छूट देने का फैसला किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई संकट प्रबंधन समूह की बैठक में ये फैसला लिया गया. इसके बाद, कुमार ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि सोमवार से आठवीं कक्षा तक की कक्षाओं को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति रहेगी जबकि नौवीं कक्षा से लेकर ऊपर की कक्षाओं के लिए कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) चैतन्य प्रसाद के मुताबिक, गत छह जनवरी से लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू को भी हटाया जा रहा है जोकि रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहा. सिनेमा हॉल, जिम, मॉल और स्विमिंग पूल को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति रहेगी. दुकानों को भी रात आठ बजे बंद किए जाने के नियम से छूट दी गई है. हालांकि, सभी प्रतिष्ठानों को कोविड बचाव संबंधी नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करना होगा. शादी और अंत्येष्टि में भी 50 के बजाय 200 तक लोग शामिल हो सकते हैं.

केरल में भी आज से खुले स्कूल-कॉलेज
केरल में कोविड-19 के मामलों में कमी आने के साथ ही स्कूल-कॉलेज खुल गए. राज्य सरकार ने सात फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी की गयी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, सात फरवरी से 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया जाएगा. इसके अलावा कॉलेजों में भी ऑफलाइन कक्षाओं को शुरू किया जाएगा. विज्ञप्ति के मुताबिक, पहली कक्षा से नौवीं कक्षा तक के बच्चों तथा क्रेच और किंडरगार्टन के बच्चों की कक्षाएं 14 फरवरी से शुरू होंगी. मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की अध्यक्षता में हुई कोविड​​-19 की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया.

यूपी में भी खुले 9 से 12वीं तक के स्कूल
उत्तर प्रदेश में भी सोमवार 7 फरवरी से कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल शुरू हो गए. कोरोना संक्रमण के कारण बंद चल रहे स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. फिलहाल, सिर्फ कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों के लिए ही ऑफलाइन क्लासेज शुरू किए जाने का फैसला लिया गया है. अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी (Additional Principal Secretary Avnish Awasthi) के अनुसार, 7 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा.

पढ़ें: दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल : मनीष सिसोदिया

बता दें, उत्तर प्रदेश में स्कूल बीते करीब एक महीने से स्कूल बंद चल रहे हैं. कोरोना संक्रमण के ग्राफ में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए स्कूलों को खोलने के लिए बार-बार मांग की जा रही थी. स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन (School Managers Association) की तरफ से भी 7 फरवरी से ऑनलाइन क्लासेज को बंद करने का ऐलान कर दिया गया था. उधर, मुख्यमंत्री की तरफ से भी गोरखपुर की एक रैली के दौरान स्कूलों को 6 फरवरी के बाद खोलने की घोषणा की गई थी.

बंगाल में शुरू हुईं कक्षाएं
पश्चिम बंगाल में कक्षा आठ से 12 तक के स्कूल आज से खुल गए. राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार, महामारी की स्थिति को देखते हुए सात फरवरी से हर मोहल्ले में प्राथमिक से कक्षा सात तक के बच्चों के लिए खुले में शिक्षा सत्र आयोजित किये जाएंगे. स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि 'पाड़ाय शिक्षालय' (मोहल्ले में शिक्षा केंद्र) नामक परियोजना के तहत शब्द ज्ञान, अंकगणित, कहानी सुनाना, कविता, गायन और नृत्य तथा अन्य विषयों की कक्षाएं संचालित होंगी. जारी अधिसूचना के अनुसार, कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए दो पालियों में- पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक और अपराह्न डेढ़ बजे से साढ़े तीन बजे तक कक्षाएं संचालित की जाएंगी. शिक्षा मंत्री व्रात्य बसु ने कहा कि 'पाड़ाय शिक्षालय' परियोजना में 50,159 स्कूल शामिल होंगे जिसमें स्कूल की इमारत के पास वाले खुले मैदान में कक्षाएं संचालित होंगी.

गुजरात में खुले एक से नौ तक की कक्षाएं

कोविड-19 मामलों में गिरावट को देखते हुए गुजरात सरकार ने सोमवार को कक्षा एक से नौवीं तक के स्कूलों को फिर से खोल दिया है. गुजरात सरकार की ओर से जारी नए सर्कुलर के मुताबिक, कक्षाओं में ऑफलाइन पढ़ाई SOP का खास ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी और छात्रों के पास दोनों प्रणालियों में से एक को चयन करने की सुविधा है.

ओडिशा में 8 से 12 के छात्रों की ऑफलाइन कक्षाएं

ओडिशा में कक्षा आठ से 12 के छात्रों के लिए सोमवार से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं. राज्य सरकार की ओर से कक्षा आठ से 12 तक की कक्षाएं 7 फरवरी से फिर से शुरू कराए जाने की पहले से घोषणा की गई थी. इसी के तहत आज से कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए कक्षाएं खोली गई हैं. वहीं, कक्षा एक से सात तक की कक्षाएं 14 फरवरी से दोबारा शुरू होंगी. स्कूल और जन शिक्षा विभाग ने कहा कि कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होंगी जबकि कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 से शाम चार बजे तक होंगी. ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होते ही हॉस्टल और अन्य आवासीय सुविधाएं भी उपलब्ध होने लगेंगी.

Last Updated :Feb 7, 2022, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.