ETV Bharat / city

दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल : मनीष सिसोदिया

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 10:03 PM IST

delhi update news
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की महत्वपूर्ण बैठक में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट को खोलने की मंजूरी दे दी गई है. साथ ही जिम खोलने पर भी सहमति बनी है, लेकिन सभी कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

नई दिल्ली : दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की आज महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस महत्वपूर्ण बैठक में सात फैसले लिए गए. इस संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने कहा कि डीडीएमए की बैठक (DDMA Meeting) में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 7 तारीख से खोलने का फैसला किया गया है. लेकिन इसके साथ ही छात्रों की ऑनलाइन क्लास (Online class for student in delhi) भी जारी रहेगी. इसके अलावा नर्सरी से आठवीं क्लास तक के स्कूल अगले हफ्ते यानी 14 फरवरी से खोले जाएंगे. साथ ही कहा कि 7 फरवरी से कॉलेज में छात्रों की ऑफलाइन पढ़ाई हुआ करेगी.

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि स्कूल जाने वाले सभी छात्रों को अभिभावकों से सहमति पत्र लेना होगा. वहीं स्कूल प्रशासन निर्देश दिया गया है कि वह बच्चों को वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित करें. इसके अलावा स्कूल ट्रांसपोर्टेशन की भी मंजूरी दी गई है. लेकिन खड़े होकर सफर करने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा निजी और सरकारी दफ्तरों को सौ फीसदी कर्मचारी के साथ काम करने की अनुमति दे दी गई है. लेकिन निजी दफ्तरों को सलाह दी गई है कि जहां तक हो सके वर्क फ्राम होम रहे तो बेहतर है.

मनीष सिसोदिया (deputy cm Manish Sisodia) ने कहा कि इस दौरान स्कूलों को खोलने की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी शिक्षक स्कूल आएंगे सभी को वैक्सीन लगा हुआ होना चाहिए. साथ ही कहा कि 7 फरवरी से सभी कॉलेज खोल दिए जाएंगे. कॉलेज के छात्रों की अब ऑनलाइन क्लास नहीं होगी बल्कि अब ऑफलाइन क्लास चला करेगी. यह नियम सभी आईआईटी और तमाम शैक्षणिक संस्थानों में लागू रहेगा. इसके अलावा 7 फरवरी से कोचिंग इंस्टिट्यूट को भी खोलने की मंजूरी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें : DDMA की बैठक में शिक्षण संस्थान खोलने की मंजूरी, नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की ढील

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि फिलहाल नाइट कर्फ्यू (Night curfew in delhi) जारी रहेगा. लेकिन नाइट कर्फ्यू के समय में परिवर्तन किया गया. नाइट कर्फ्यू कब रात 11 बजे से लगा करेगा. वहीं रेस्टोरेंट जो अभी रात 10 बजे तक खुला करते थे. वह अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी सरकारी और निजी दफ्तर अब सौ फ़ीसदी क्षमता के साथ काम कर सकेंगे. साथ ही कहा कि जिम, स्पा और स्विमिंग पूल भी सोमवार यानी 7 फरवरी से खोलने की मंजूरी दे दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिजनेस टू बिजनेस एग्जिबिशन के आयोजन को भी मंजूरी दे दी गई है. यह फैसला कोविड-19 के कब होते मामलों को देखते हुए लिया गया है.

गुरुवार को दिल्ली में 2,668 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 4.3 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान 13 लोगों की जान चली गई है.

Last Updated :Feb 4, 2022, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.