ETV Bharat / state

बाइक रैली निकालना SP-RLD प्रत्याशी ठाकुर रौतान को पड़ा भारी, 300 लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 8:54 AM IST

सपा-आरएलडी प्रत्याशी ठाकुर रौतान सिंह व समर्थकों ने चुनाव आयोग (Election Commission india) द्वारा जारी गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां. आगरा खेरागढ़ विधानसभा का है मामला. प्रत्याशी समेत 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज कियी मामला.

Etv Bharat
प्रत्याशी ठाकुर रौतान सिंह

आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेशभर में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. चुनाव प्रचार में अपना मजबूत पक्ष दिखाने के लिए प्रत्याशी चुनाव आयोग (Election Commission india) की जारी गाइडलाइन की आसानी से धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला आगरा खेरागढ़ विधानसभा का है. जहां रविवार को बिना परमिशन समर्थकों संग बाइक रैली निकालना आरएलडी और सपा के संयुक्त प्रत्याशी को भारी पड़ा. जिस पर खेरागढ़ पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए प्रत्याशी समेत लगभग 300 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया है.

यह भी पढ़ें- UP Election 2022: सपा ने अफसरों के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत, जानिए क्यों?


खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से आरएलडी और सपा के संयुक्त प्रत्याशी ठाकुर रौतान सिंह ताल ठोक रहे हैं. चुनाव प्रचार भी लगभग अंतिम चरण में पहुंच गया है. जिसे देखते हुए उन्होंने थाना सैंया क्षेत्र से लेकर थाना बसई जगनेर क्षेत्र के अंतिम बूथ तक अपना दमखम दिखाने को बाइक रैली का आयोजन किया. बाइक रैली में दर्जनों बाइक और अन्य वाहन शामिल थे, जिन पर सैकड़ों की संख्या में समर्थक नारेबाजी करते हुए कई कस्बों से होकर गुजरे.

थाना प्रभारी निरीक्षक खेरागढ़ जितेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि बिना परमिशन के बाइक रैली निकाली गई है. जिसमें भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे. सभी बिना मास्क लगाए थे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे थे. जिस पर खेरागढ़ पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का जानबूझकर उल्लंघन और कोविड 19 की एडवाइजरी का खुला उल्लघंन के आरोप में प्रत्याशी समेत 250 से 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.