उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP MLC Election Result: विधान परिषद की 27 सीटों के नतीजे आज, आयोग ने की मतगणना के लिए चाक चौबंद व्यवस्था

By

Published : Apr 12, 2022, 7:41 AM IST

Updated : Apr 12, 2022, 8:00 AM IST

विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के लिए 27 सीटों पर हुए चुनाव के बाद आज मतगणना होगी. सुबह 8 बजे से 27 जिलों के जिला मुख्यालयों पर मतगणना शुरू होगी और उम्मीद है कि दोपहर से शाम के बीच परिणाम भी आ जाएंगे. 9 अप्रैल को 27 विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी सीटों के लिए चुनाव हुए थे. जिसके बाद आज जिला मुख्यालयों पर मतगणना पर होगी.

Lko  Lucknow latest news  etv bharat up news  MLC Election 2022  पहले गिने जाएंगे निरस्त मत  एक राउंड में आएगा परिणाम  जानें मतगणना का पूरा प्लान  MLC Election 2022  Vote Counting today  एमएलसी चुनाव के परिणाम  MLC Election 2022 result today  UP MLC Election Result  Uttar pradesh MLC Election Result
Lko Lucknow latest news etv bharat up news MLC Election 2022 पहले गिने जाएंगे निरस्त मत एक राउंड में आएगा परिणाम जानें मतगणना का पूरा प्लान MLC Election 2022 Vote Counting today एमएलसी चुनाव के परिणाम MLC Election 2022 result today UP MLC Election Result Uttar pradesh MLC Election Result

लखनऊ:विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के लिए 27 सीटों पर हुए चुनाव के बाद आज मतगणना होगी. सुबह 8 बजे से 27 जिलों के जिला मुख्यालयों पर मतगणना शुरू होगी और उम्मीद है कि दोपहर से शाम के बीच परिणाम भी आ जाएंगे. 9 अप्रैल को 27 विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी सीटों के लिए चुनाव हुए थे. जिसके बाद आज जिला मुख्यालयों पर मतगणना पर होगी. वहीं, उत्तर प्रदेश के चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की ओर से सभी संबंधित निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना पारदर्शी तरीके से कराए जाने के विस्तृत दिशानिर्देश भेजे गए हैं. साथ ही कहा गया है कि अर्धसैनिक बलों और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के साथी वीडियोग्राफी कराते हुए मतगणना की प्रक्रिया पूरी होगी.

उत्तर प्रदेश में 36 विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्रों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसमें 9 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे और 27 सीटों पर 9 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज मतगणना होगी. मतगणना को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम और सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. आयोग की तरफ से प्रत्येक मतगणना केंद्र में एक-एक प्रेक्षक की तैनाती की गई है, जो कि पूरी मतगणना प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेंगे. साथ ही माइको ऑब्जर्वर की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है. मतगणना की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. मतगणना केन्द्र पर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है.

इसे भी पढ़ें - MLC Election 2022: पहले गिने जाएंगे निरस्त मत, एक राउंड में आएगा परिणाम, जानें मतगणना का पूरा प्लान

27 सीटों के नतीजे आज:उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों में 9 अप्रैल को मतदान हुआ था. जिसके बाद आज मतगणना की जाएगी. इन क्षेत्रों में मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी , रामपुर - बरेली स्थानीय प्राधिकारी, पीलीभीत - शाहजहांपुर स्थानीय प्राधिकारी, सीतापुर स्थानीय प्राधिकारी, लखनऊ - उन्नाव स्थानीय प्राधिकारी, रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी, प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकारी, सुल्तानपुर स्थानीय प्राधिकारी , बाराबंकी स्थानीय प्राधिकारी, बहराइच स्थानीय प्राधिकारी, गोंडा स्थानीय प्राधिकारी, फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी , बस्ती- सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकारी , गोरखपुर- महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी , देवरिया स्थानीय प्राधिकारी , आजमगढ़ - मऊ स्थानीय प्राधिकारी , बलिया स्थानीय प्राधिकारी , गाजीपुर स्थानीय प्राधिकारी , जौनपुर स्थानीय प्राधिकारी , वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी , इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकारी , झांसी - जालौन ललितपुर स्थानीय प्राधिकारी , कानपुर - फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी, इटावा- फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी , आगरा - फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी , मेरठ - गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी तथा मुजफ्फरनगर सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Apr 12, 2022, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details