उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

स्वतंत्रता दिवस के अवसर प्रदेश के हर तिपहिया और चौपहिया वाहन पर लगेगा तिरंगा झंडा

By

Published : Aug 13, 2023, 9:49 PM IST

परिवहन विभाग प्रदेश के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 और 15 अगस्त को सभी पंजीकृत तिपाहिया और चौपहिया वाहनों (निजी एवं व्यवसायिक) पर राष्ट्रीय ध्वज लगवाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद परिवहन विभाग ने प्रदेश के सभी पंजीकृत तिपहिया और चौपहया वाहनों पर 14 और 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज लगाने का अभियान शुरू किया है. सभी यूनियनों से बात करके इस अभियान को अमली जामा पहनाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक वाहनों में तिरंगा ध्वज लगा हुआ नजर आए.

परिवहन आयुक्त की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 व 15 अगस्त को प्रदेश में सभी पंजीकृत तिपाहिया औऱ चौपहिया वाहनों (निजी एवं व्यवसायिक) पर राष्ट्रीय ध्वज लगवाया जाएगा. इसको लेकर प्रदेश के सभी सांगठनों, ट्रक यूनियन, बस यूनियन, टैम्पो-टैक्सी यूनियन के पदाधिकारीयों के साथ बैठक की गई है. वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज लगवाए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि इसको अभियान के तौर पर किया जाए. अभियान से आम लोगों की सहभागिता होगी.

बसों के आवागमन में बदलाव:स्वतंत्रता दिवस समरोह के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर चारबाग और कैसरबाग से आवागमन करने वाली रोडवेज बसें बदले मार्ग से आवागमन करेंगी. 15 अगस्त की सुबह छह बजे से दोपहर तीन बजे तक विधानसभा के रास्ते रोडवेज बसें नहीं चलेंगी. जानकारी के मुताबिक चारबाग बस अड्डे की तरफ से आने वाली बसें केकेसी तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगी, बल्कि यह बसें लोको चौराहा, कैंट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होते हुए अपने गन्तब्य को जा सकेगें.


महानगर, निशातगंज की ओर से आने वाली रोडवेज बसें संकल्प वाटिका से सिकन्दरबाग, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग होते हुए नहीं जा सकेंगी. यह बैकुंठधाम, 1090, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैंट होकर जा सकेंगी. कैसरबाग बस अड्डे से आने वाली बसें गोल्फ क्लब चौराहा बंदरियाबाग चौराहे, डीएसओ, हजरतगंज चौराहा, विधान भवन मार्ग नहीं जा सकेंगी. यह वाहन गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा या लालबत्ती चौराहा कैंट होकर जा सकेंगी.

यह भी पढ़ें: इस शहर में 15 नहीं, 14 अगस्त को फहराया जाता तिरंगा, झूमते हैं आजादी के मतवाले

यह भी पढ़ें: सोनभद्र में 1880 में अंग्रेजों की बनी जेल में चल रहा सरकारी स्कूल, पढ़िए कैसे हुआ बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details