उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राजधानी दिल्ली में ठंड का कहर, बढ़ने लगा प्रदूषण स्तर

By

Published : Dec 23, 2019, 11:54 PM IST

दिल्ली एनसीआर में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ने लगा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में हवा की गति सामान्य है. जिस कारण प्रदूषण के कण हवा में जमने लगे हैं.

etv bharat
दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर.

नई दिल्ली: ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है. सोमवार सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 306 दर्ज किया गया, जो गंभीर की श्रेणी में आता है. साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर 350 के आंकड़े को भी पार कर चुका है.

राजधानी दिल्ली में ठंड का कहर.

प्रदूषण के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं. अभी दिल्ली एनसीआर में हवा की गति सामान्य है. जिस कारण प्रदूषण के कण हवा में जमने लगे हैं.

हो सकती है हल्की बारिश
अधिकारियों का कहना है कि मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले आशंका जताई थी कि 22 दिसंबर के आसपास दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश होगी. अगर बारिश होती तो प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल सकती थी, लेकिन वर्तमान समय में दिल्लीवासियों को प्रदूषण की समस्या से राहत मिलती नहीं दिख रही.

क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े:

  • आनंद विहार- 328
  • अशोक विहार- 326
  • बवाना- 322
  • डीटीयू- 318
  • द्वारका सेक्टर 8- 330
  • आईटीओ- 340
  • जहांगीरपुरी- 376
  • मंदिर मार्ग- 310
  • मुंडका- 318
  • नेहरू नगर- 357
  • ओखला फेस 2- 325
  • पटपड़गंज- 305
Intro:नई दिल्ली : ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है. आज सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 306 दर्ज किया गया जो गंभीर की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली के कई अन्य इलाकों में प्रदूषण का स्तर 350 के आंकड़े को पार कर गया है.


Body:बढ़ती ठंड के साथ बढ़ेगा प्रदूषण का स्तर :
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं. अभी दिल्ली एनसीआर में हवा की गति सामान्य है. जिस कारण प्रदूषण के कण हवा में जमने लगे हैं. जिस कारण वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है. अधिकारियों का यह भी कहना है कि मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले आशंका जताई थी कि 22 दिसंबर के आसपास दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश होगी. अगर बारिश होती तो प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल सकती थी. लेकिन वर्तमान समय की बात करें तो अभी दिल्ली वासियों को प्रदूषण की समस्या से राहत मिलती नहीं दिख रही है.


Conclusion:क्षेत्रवाद प्रदूषण के आंकड़े :
आनंद विहार 328
अशोक विहार 326
बवाना 322
डीटीयू 318
द्वारका सेक्टर 8 330
आईटीओ 340
जहांगीरपुरी 376
मंदिर मार्ग 310
मुंडका 318
नेहरू नगर 357
ओखला फेस 2 325
पटपड़गंज 305

ABOUT THE AUTHOR

...view details