उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ब्यूरो ऑफ सिविल एवियशन सिक्योरिटी ने शुरू किया विमानन सुरक्षा सप्ताह

By

Published : Aug 1, 2023, 8:52 PM IST

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सफर करने वाले यात्रियों को जागरूक करने वालों के लिए विमानन सुरक्षा संस्कृति सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के सहयोग से आयोजित किए जा रहे सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का उद्घाटन बीसीएएस के क्षेत्रीय निदेशक राकेश कुमार ने दीप जलाकर किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के सहयोग से विमानन सुरक्षा संस्कृति सप्ताह का उद्घाटन किया गया. सप्ताह भर चलने वाले इस उत्सव का उद्घाटन बीसीएएस के क्षेत्रीय निदेशक राकेश कुमार ने दीप जलाकर किया. उद्घाटन कार्यक्रम में एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ ही एयरलाइंस के प्रतिनिधि, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और ग्राउंड हैंडलिंग सेवा प्रदाताओं के साथ ही अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे.

ब्यूरो ऑफ सिविल एवियशन सिक्योरिटी का विमानन सुरक्षा सप्ताह.
ब्यूरो ऑफ सिविल एवियशन सिक्योरिटी का विमानन सुरक्षा सप्ताह.
ब्यूरो ऑफ सिविल एवियशन सिक्योरिटी का विमानन सुरक्षा सप्ताह.
कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा लखनऊ हवाई अड्डे की प्राथमिकता है. लखनऊ हवाई अड्डा नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो एयरलाइन और अन्य सुरक्षा दल जो हवाई अड्डे के संचालन करते हैं, उन सभी के दृढ़ समर्पण का सम्मान करता है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की ही भावना और अथक प्रयास से लखनऊ हवाई अड्डे को उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सका है. उन्होंने कहा जैसे जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, लखनऊ हवाई अड्डे की सुरक्षा को प्राथमिकता देना जीवन की रक्षा करना और एक संपन्न विमानन प्रदर्शक को बढ़ावा देने का संकल्प अटल है.
ब्यूरो ऑफ सिविल एवियशन सिक्योरिटी का विमानन सुरक्षा सप्ताह.
ब्यूरो ऑफ सिविल एवियशन सिक्योरिटी का विमानन सुरक्षा सप्ताह.


इस मौके पर प्रवक्ता ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान हवाई अड्डा यात्रियों के लिए विभिन्न सुरक्षा जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन करेगा. इसमें प्रतिबंधित वस्तुओं पर पर्चे वितरित करने के साथ ही यात्रियों के लिए क्विज और चित्र प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. साथ ही एयरपोर्ट टर्मिनल टू पर एयरलाइंस की ओर से नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया जाएगा.


यह भी पढ़ें : Watch Video: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पथराव और मारपीट, 6 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details