उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ मेट्रो के पांच साल पूरे, इस वजह से बनी यात्रियों की पसंदीदा

By

Published : Sep 4, 2022, 8:44 PM IST

पांच साल पहले पांच सितंबर को मेट्रो की सौगात शहरवासियों को मिली थी. आज मेट्रो यात्रियों की पसंदीदा बन चुकी है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

etv bharat
लखनऊ मेट्रो

लखनऊ: पांच साल पहले पांच सितंबर 2017 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ऐसा शहर बन गया जहां के लोग मेट्रो से सफर(Lucknow Metro) करने वाले शहरों में शुमार हो गए थे. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh Airport) से लेकर चारबाग तक पांच वर्ष पूर्व लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन(Lucknow Metro Rail Corporation) ने लखनऊ मेट्रो का आगाज किया तो शहरवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था.

इन पांच सालों में लखनऊ मेट्रो शहरवासियों के सफर की पसंदीदा सवारी बन(Lucknow metro people favorite ride) गई. अन्य यातायात साधनों को छोड़कर लोग मेट्रो को सफर के लिए तरजीह देने लगे. यही वजह है कि हर रोज 60 से लेकर 70 हजार शहर वासियों को मेट्रो उनकी मंजिल तक पहुंचा रही है. लखनऊ मेट्रो की पांचवी सालगिरह मेट्रो रेल कारपोरेशन पांच सितंबर को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा है.

लखनऊ मेट्रो
पांच सितंबर 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही मेट्रो को हरी झंडी दिखाई थी शहरवासियों की इसे लेकर प्रतीक्षा खत्म हो गई थी. मेट्रो ने रफ्तार पकड़ी और शहरवासियों की पसंदीदा सवारी बन गई. घर से दफ्तर जाने वाले लोगों ने समय के साथ ही पैसे की बचत के लिए अपने सफर का साथी मेट्रो को चुना. जो छात्र स्कूल कॉलेज या कोचिंग जाते हैं उन्हें भी सफर के लिए मेट्रो रास आने लगी. उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से लखनऊ आने वाले पर्यटकों को भी मेट्रो अपनी तरफ आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती. यही वजह है कि पर्यटक भी मेट्रो से सफर करके अपने साथ सुखद अनुभव लेकर वापस लौटते हैं. पिछले पांच सालों की मेट्रो की यही पूंजी है और इसी वजह से मेट्रो में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.फिलहाल अभी एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक मेट्रो का संचालन हो रहा है. पांच सितंबर 2017 को जब मेट्रो शुरू हुई थी तो सिर्फ एयरपोर्ट से चारबाग तक चलती थी, लेकिन आठ मार्च 2019 को चारबाग से मुंशीपुलिया तक का काम पूरा हो गया और मेट्रो इस रूट पर भी शुरू हो गई. अब इंतजार है कि चारबाग से बसंत कुंज तक मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हो और यहां पर भी जल्द से जल्द लोगों को सफर के लिए मेट्रो उपलब्ध हो. शहरवासी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं.

यह भी पढे़ं:लखनऊ मेट्रो से एक कदम आगे होगी कानपुर की एडवांस मेट्रो



अब सरकार की तरफ से इस रूट पर मेट्रो के निर्माण कार्य के लिए कवायद शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से संशोधित डीपीआर जल्द ही सरकार को सौंप दी जाएगी. इसके बाद चारबाग से बसंत कुंज पर भी मेट्रो के निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा. जल्द से जल्द यूपीएमआरसी इस रूट पर निर्माण कार्य पूरा करने के बाद मेट्रो का संचालन कराकर यात्रियों को सौगात भी प्रदान करेगा. इस रूट पर जब मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा तो निश्चित तौर पर शहरवासी अपने सफर के लिए अन्य साधनों को छोड़कर मेट्रो को और भी ज्यादा तरजीह देंगे. इससे मेट्रो रेल कारपोरेशन के राजस्व में भी खूब इजाफा होगा.

यह भी पढे़ं:चार साल में फेज दो के लिए दो कदम भी न बढ़ पाई लखनऊ मेट्रो

ABOUT THE AUTHOR

...view details