ETV Bharat / state

लखनऊ मेट्रो से एक कदम आगे होगी कानपुर की एडवांस मेट्रो

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 9:04 AM IST

यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने कानपुर मेट्रो परियोजना का निरीक्षण किया. रेलवे ट्रैक और सिग्नल का काम तेजी से किया जा रहा है. यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव का कहना है कि कानपुर की मेट्रो ट्रेन (Kanpur Metro) लखनऊ से ज्यादा अडवांस होगी.

लखनऊ मेट्रो से एक कदम आगे होगी कानपुर की एडवांस मेट्रो
लखनऊ मेट्रो से एक कदम आगे होगी कानपुर की एडवांस मेट्रो

कानपुर: शहर में मेट्रो परियोजना का तेजी से चल रहा है. मेट्रो के लिए रेलवे ट्रैक बिछाने और सिग्नल का काम किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के एमडी कुमार केशव का दावा है कि कानपुर की मेट्रो ट्रेन (Kanpur Metro) लखनऊ से ज्यादा अडवांस होगी. अहमदाबाद के सांवली प्लांट में ट्रेन को तैयार किया जा रहा है. पहली मेट्रो ट्रेन सितंबर के अंत में कानपुर आ जाएगी. इसके बाद नवंबर में इसका ट्रायल किया जाएगा.

गुरुवार को यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने आईआईटी से मोतीझील तक कानपुर में चल रही मेट्रो परियोजना का निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि ट्रैक और गार्डर बिछाने का काम लगभग पूरा होने वाला है. प्लेटफार्म, सीढ़ियां, सिग्नल का काम तेजी से चल रहा है. आईआईटी से मोतीझील तक पिलर बनकर तैयार हो चुके हैं. ट्रैक पर पटरियों को बिछाने का कार्य अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से मोतीझील का ट्रैक लगभग 09 किलोमीटर लंबा है. मेट्रो की पहली ट्रेन सितंबर और दूसरी ट्रेन अक्टूबर तक आ जाएगी. इसके साथ ही नवंबर से इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा.

यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने दी जानकारी.

कुमार केशव ने कहा कि सितंबर माह में ट्रायल के लिए पहली मेट्रो कानपुर आ जाएगी. इसके बाद रेलवे की अनुमति और सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद नवंबर माह में कानपुर मेट्रो का पहला ट्रायल हो जाएगा. वहीं उन्होंने कानपुर मेट्रो को एडवांस तकनीकों से युक्त बताया है और लखनऊ की मेट्रो से एक कदम आगे बताया है. इसके साथ ही अब कानपुर वासियों को 2021 में मेट्रो की सौगात मिलने का रास्ता लगभग लगभग साफ नजर आता हुआ दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें-राजभवन पुष्प प्रदर्शनी: दर्शकों ने जमकर खरीदे टॉय मेट्रो ट्रेन व स्मार्ट कार्ड

बता दें कि यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव गुरुवार कानपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने मेट्रो के कार्य का जायजा लिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि 2 दिन पहले ही गुजरात से होकर आया हूं,और वहां पर कानपुर की मेट्रो बन रही है, तीसरी मेट्रो का निर्माण चल रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि गुजरात से कानपुर मेट्रो आने में लगभग 12 दिन का समय लगेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजधानी में चल रही मेट्रो से अपडेट होगी कानपुर की मेट्रो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.