उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आर्मी डे पर सैन्य परेड के साथ ही हैरतअंगेज कारनामे दिखाएंगी सूर्य किरण और डेयर डेविल की टीम

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 6:44 PM IST

इंडियन आर्मी डे (15 जनवरी) के मौके पर इस बार मध्य कमान की तरफ से लखनऊ में विशेष आयोजन देखने को मिलेंगे. मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से मिली जानकारी के अनुसार सूर्या ग्राउंड पर शौर्य संध्या के अलावा सूर्य किरण और डेयर डेविल की टीमें हैरतअंगेज करतब दिखाएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : इंडियन आर्मी डे 15 जनवरी को है. इस बार आर्मी परेड की जिम्मेदारी मध्य कमान को मिली है. लिहाजा मध्य कमान की तरफ से आर्मी डे परेड को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. किस-किस तरह के कार्यक्रम यहां आयोजित होंगे उसकी जानकारी मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की तरफ से मध्य कमान को दी जा रही है. आर्मी डे से पहले दो कार्यक्रम आयोजित होंगे. वेटरेंस डे के साथ ही सूर्या ग्राउंड पर शौर्य संध्या का आयोजन किया जाएगा और रोबोटिक की टीम हैरतअंगेज करनामे दिखाएगी. दिल्ली से डेयरडेविल्स यहां पर अपनी प्रस्तुति देने आएंगे. कार्यक्रमों में आम जनता को जाने की इजाजत नहीं होगी. जिन्हें मध्य कमान की तरफ से आमंत्रित किया जाएगा. वहीं आर्मी डे परेड का कार्यक्रम देखने पहुंच सकेंगे. मध्य कमान को आर्मी डे परेड से पहले छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा.


विमानों को करतब. फाइल फोटो



सेना दिवस पर पहली बार परेड :लखनऊ में पहली बार सेना दिवस परेड आयोजित की जा रही है. 15 जनवरी को लखनऊ में बड़ा आयोजन होना है. लिहाजा मध्य कमान की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. यह पहला मौका है जब लखनऊ में यह दिवस मनाया जाएगा. अन्य कमान की तरह मध्य कमान इसमें मुख्य भूमिका निभा रहा है. आर्मी डे परेड छावनी स्थित 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंट परिसर में आयोजित होगा. इसमें सेना के अफसर और जांबाज शामिल होंगे. उसी दिन शाम को शौर्य संध्या आयोजित होगी, सूर्या खेल परिसर के मैदान में ये शानदार आयोजन किया जाएगा. इसमें भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की संभावना है.

आर्मी डे पर होंगे जवानों के करतब. फाइल फोटो





एरोबेटिक दिखाएंगे करतब, डेयरडेविल दिखाएंगे कारनामे : आर्मी डे परेड के तहत सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम हवा में जांबाजी के करतब दिखाएगी जो दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दवाने पर मजबूर कर देगी. सारंग हेलीकाप्टर भी अपने करतबों का प्रदर्शन करेंगे. डेयरडेविल की टीम भी लखनऊ आकर अपना कारनामा दिखाएगी. कुल मिलाकर आर्मी डे पर लखनऊवासियों को सेना के जबांजों की तरफ से विभिन्न तरह के कारनामे देखने को मिलेंगे जो उनका दिल खुश कर देंगे.

विमानों को करतब. फाइल फोटो
"अपनी सेना को जानें मेले" में होगा शौर्य का दीदार :सेना दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपनी सेना को जानें मेला लगाया जाएगा. इस मेले में हमारी अपनी सेना के अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा. अत्याधुनिक मशीन गन, रॉकेट लॉन्चर और टैंक भी प्रदर्शनी में मौजूद रहेंगे. यह प्रदर्शनी दिसम्बर में लगाई जाएगी. आम जनता इस मेले में आकर अपनी सेना को करीब से जान सकेगी.

यह भी पढ़ें : फाइटर विमानों और 42 पैराट्रूपर्स ने आसमान में दिखाए हैरतअंगेज कारनामे, आप भी देखें

राफेल और तेजस ने आसमान में दिखाए करतब, हैरान रह गए लोग, गूंजे भारत माता के जयकारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details