उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Supriya Shrinet ने कहा- '2039 से पहले लागू होने वाला नहीं महिला आरक्षण'

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 5:09 PM IST

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet in Lucknow) ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने महिला आरक्षण बिल पर महिलाओं को ठग लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य सुप्रिया श्रीनेत ने की प्रेसवार्ता

लखनऊ :देश की आधी आबादी को उनका हक दिलाना ऐसा प्रतीत होता है की बस थाली सजाई गई. बीजेपी की भी टैग लाइन है की ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं. ये झुनझुना है बीजेपी का और उन्होंने महिलाओं की इंटेलिजेंस को बहुत कम तौला है. अगर ये महिला आरक्षण बिल लागू करना चाहते तो ये तत्काल लागू करते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस बिल की असलियत है की महिला आरक्षण का इंतजार बढ़ता रहेगा और गृहमंत्री कह रह हैं कि 2029 तक लागू होगा और बाकी सांसदों के अनुसार 2039 तक लागू होगा. अडानी का महाघोटाला छुपाने के लिए पहले इंडिया का नाम बदलने की राजनीति हुई और जब उससे काम नहीं बना तो महिला बिल ले आए, जिसके लिए उन्हें अनिश्चितकाल का इंतजार है. इस बिल में अनुसूचित जन जातीय जनगणना की जरूरत है.' यह बात कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य सुप्रिया श्रीनेत ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य सुप्रिया श्रीनेत ने की प्रेसवार्ता

यह भी पढ़ें : Modi on Women Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक पारित होना स्वर्णिम पल - मोदी

यह भी पढ़ें : Women Reservation Bill Pass In Rajya Sabha: महिला आरक्षण बिल पास होने पर पीएम मोदी ने महिला सांसदों संग यूं मनाया जश्न

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य सुप्रिया श्रीनेत ने की प्रेसवार्ता

उन्होंने कहा कि 'राजीव गांधी जब महिला आरक्षण बिल ला रहे थे तो सात लोगों ने इसका विरोध किया, जिसमें बीजेपी के सांसद थे, लेकिन हमने समर्थन किया. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस की 21 महिलाओं ने 21 राज्यों में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. देश की आधी आबादी पिछले 27 वर्षों से लड़ाई लड़ रही थी. आज आधी आबादी अपने आप को ठगा हुआ समझ रही है. सरकार ने बिल ले आई है, लेकिन ये 2039 से पहले लागू होने वाला नहीं है. उनके अपने सांसद बोल रहे ये मैं नहीं बोल रही हूं. 2039 में हो सकता है इसको लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि 1989 में महिला आरक्षण बिल जब आया था तो लोगों ने विरोध किया था. महिलाओं को झुनझुना नहीं पकड़ना चाहिए.'

यह भी पढ़ें : Rajasthan : जोधपुर में सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- मोदी सरकार डरपोक है जो अपनी 'मां' का नाम खराब करना चाहती है

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का स्टेटमेंट वॉर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बताया 'Frustrated Woman'

ABOUT THE AUTHOR

...view details