ETV Bharat / bharat

Rajasthan : जोधपुर में सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- मोदी सरकार डरपोक है जो अपनी 'मां' का नाम खराब करना चाहती है

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 5:36 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 5:45 PM IST

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत बुधवार को राजस्थान के जोधपुर आईं. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने गहलोत सरकार की योजनाओं और उपलब्धियां का बखान किया. साथ ही केंद्र सरकार पर इंडिया-भारत विवाद को लेकर जमकर निशाना साधा.

Supriya Shrinet in Jodhpur
जोधपुर में सुप्रिया श्रीनेत

जोधपुर में सुप्रिया श्रीनेत बोलीं

जोधपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत बुधवार को राजस्थान के जोधपुर जिले के दौरे पर रहीं. जोधपुर सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए श्रीनेत ने कहा कि देश में जो हालात हैं, उसमें विपक्ष की राजनीति करना आसान नहीं है. केंद्र सरकार समय-समय पर शिगूफे छोड़ती रहती है. भारत-इंडिया के विवाद पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार डरपोक है, पीएम मोदी कायर हैं, जो अपनी 'मां' का नाम विद्रूप (खराब) करना चाहती है.

भाजपा पर तंज : उन्होंने कहा कि भारत हमारी मां है. कोई इसे इंडिया, कोई भारत और कोई हिंदुस्तान कहता है. भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कल तक आप न्यू इंडिया बनाने जा रहे थे. जब हमारे गठबंधन का नाम इंडिया हुआ तो आप उसे घमंडियां बताने लगे, ईस्ट इंडिया कंपनी से कंपेयर करने लगे. इससे पहले स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया अभियान आपने क्यों चलाए? इस दौरान उन्होंने सांसद और केंद्रीय मंत्री का जीभ काटने के बयान को हिंदू धर्म के विरुद्ध बताया.

पढ़ें. Rajasthan : कैलाश मेघवाल ने फिर कहा- अर्जुन राम मेघवाल भ्रष्टाचारी, पीएम करें पार्टी से बर्खास्त, राजेंद्र राठौड़ और सीपी जोशी को बताया आयातित नेता

हमारे यहां अभिव्यक्ति की आजादी ज्यादा है : कांग्रेस के विधायक भारत सिंह कुंदनपुर की ओर से मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अपना सर मुंडन करवाने के सवाल पर सुप्रिया ने कहा कि हमारे यहां अभिव्यक्ति की आजादी बहुत ज्यादा है, थोड़ी कम होनी चाहिए. उनकी उम्र भी नहीं थी मुंडन करवाने की. हमारी सरकार ने जो योजनाएं लागू की इसका फायदा लोगों को मिला है. हमें उम्मीद है कि जनता इस बार फिर आशीर्वाद देगी.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : मदेरणा को हराने वाले नारायण राम, तीन बार विधायक रहे किशनाराम सहित 15 ने थामा भाजपा का दामन

रिटायरमेंट के बाद एक्टिविस्ट होने का चलन : भ्रष्टाचार को लेकर सुप्रिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 1900 से ज्यादा कार्रवाई एसीबी के मार्फत की है. एसीबी के पूर्व डीजीपी की ओर से सरकार पर आरोप लगाया गया कि 'बड़ी मछलियों' पर कार्रवाई के दौरान सरकार असहज जो जाती थी, इस पर सुप्रिया ने कहा कि आजकल एक फैशन हो गया है, रिटायरमेंट के बाद एक्टिविस्ट होने का. उनको अपने पद पर रहने के दौरान ही यह बातें कहना चाहिए थी. अगर भ्रष्टाचार के मामलों में किसी तरह की अभियोजन स्वीकृति पेंडिंग रहती है तो सरकार को जारी भी करनी चाहिए.

पढ़ें .Congress Controversy in Jaipur : पायलट कैंप के महासचिव को मीटिंग में जाने से रोका तो जमकर हुआ हंगामा, जानिए पूरा मामला

राज्यों का हिस्सा कम किया गया : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की एक्साइज के कंपोनेंट में बदलाव कर राज्यों का हिस्सा कम कर दिया, इसलिए राज्य के संसाधनों में कमी हो गई. इस परेशानी से सभी राज्य जूझ रहे हैं, लेकिन हम जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते. सरकार अपने प्रयास कर रही है.

Last Updated : Sep 13, 2023, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.