उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जेम पोर्टल के माध्यम से ही वेंडर का किया जाए चयन : मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार

By

Published : Feb 10, 2021, 1:34 AM IST

यूपी कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग की कार्यकारी परिषद की बैठक हुई. बैठक में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि आउटसोर्सिंग के पदों पर भर्ती जेम पोर्टल के माध्यम से ही वेंडर का चयन किया जाए.

Chief Secretary Rajendra Kumar
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी

लखनऊ: मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में यूपी कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग की कार्यकारी परिषद की बैठक हुई. बैठक में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि मिशन रोजगार अभियान के अंतर्गत गठित जिला रोजगार समितियों की साप्ताहिक बैठकें हों. सभी जिले अपना रोजगार प्लान अवश्य बनाएं. जिन जनपदों का अभी तक रोजगार प्लान तैयार न हुआ हो वह अगले एक सप्ताह में इसको जरूर बना लें.

उन्होंने सभी विभागों से मिशन रोजगार अभियान के अंतर्गत नोडल अधिकारी नामित कर रोजगार की कार्ययोजना अपलोड किए जाने और पोर्टल पर रोजगार से संबंधित डाटा की प्रविष्टि की समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विभागों द्वारा आउटसोर्सिंग के पदों पर भर्ती जेम पोर्टल के माध्यम से ही वेंडर का चयन किया जाए. वेंडर सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीयन अवश्य करायें और पंजीयन के बीद वेंडर द्वारा रिक्तियां सेवायोजन पोर्टल पर अपलोड की जाएं. रिक्तियों के सापेक्ष वेंडर को तीन गुना अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल से उपलब्ध हो जाएंगे. केवल इन्हीं अभ्यथिर्याें में से वेंडर द्वारा चयन कर संबंधित विभाग को मैनपावर उपलब्ध कराया जाएगा और चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम भी सेवायोजन पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर वेंडर सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से मैनपाॅवार नहीं लेते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

बैठक में इससे पहले बताया गया कि बस्ती, बिजनौर, चंदौली, शाहजहांपुर, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर में जिला रोजगार समिति की सर्वाधिक बैठकें कर कार्यवृत्त पोर्टल पर अपलोड किया गया है. 20 विभागों द्वारा 2579 आउटसोर्सिंग के लिए रिक्तियां पोर्टल पर अपलोड की गई हैं. एकीकृत सेवायोजन पोर्टल रोजगार संगम डेवलप किया जा चुका है और करीब 22500 अधिकारियों को सेवायोजन पोर्टल में लाॅगिन की सुविधा प्रदान की गई है. भारत सरकार के उन्नति पोर्टल से रोजगार संगम पोर्टल से इंटीग्रेशन का कार्य प्रगति पर है. सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग भर्तियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से कराये जाने की व्यवस्था कराई गई हैं.

31 जनवरी, 2021 तक 694 रोजगार मेलों के माध्यम से 83826 बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराया गया है. वहीं 1879 कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रमों के माध्यम से 135471 अभ्यर्थियों की कॅरियर काउंसलिंग की गई. मिशन रोजगार अभियान के तहत मार्च, 2021 तक 50 लाख रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों के सृजन का लक्ष्य है. अब तक 16 विभागों द्वारा कुल 29,32,763 रोजगार और स्वरोजगार प्रदान किए गए. 37,64,91,925 मानव दिवस रोजगार का सृजन किया गया है. बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चन्द्रा, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details