उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला मामले में भाजपा प्रत्याशी समेत 18 नामजद व सैकड़ों अज्ञातों के खिलाफ FIR

By

Published : Mar 1, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 8:43 AM IST

सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला मामले में 18 नामजद व सैकड़ों अज्ञातों पर सपा की ओर से मुकदमा दर्ज.

etv bharat
स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला

कुशीनगर:यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार के दौरान मंगलवार को कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा (Fazilnagar Assembly Seat) क्षेत्र में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गया. इस दौरान कई गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, फाजिलनगर सीट से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर उस वक्त हमला हुआ, जब वो समर्थकों के साथ प्रचार के लिए जा रहे थे. हालांकि, जब सपा और भाजपा समर्थकों के बीच पत्थरबाजी और मारपीट हुई, तब स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी आगे निकल चुकी थी. घटना की जानकारी होने पर मौर्या तुरंत मौके पर पहुंचे. इस सीट से भाजपा ने सुरेंद्र कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

बता दें कि फाजिलनगर विधानसभा के ग्रामसभा चाफ राय टोला में (राय पट्टी खलवापट्टी) सपा व भाजपा के रैलियों में हुए विवाद को लेकर विशुनपुर थाना में 18 नामजद व सैकड़ों अज्ञातों पर सपा की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें वशिष्ठ राय, गणेश पांडेय, लल्लन गोंड़, परशुराम कुशवाहा, नवीन ओझा, दीपराज खरवार, पवन सिंह, दीपक गोंड़, इन्द्रजीत कुशवाहा, अरविंद मद्धेशिया, दीपक द्विवेदी, विजय सिंह, ब्यास गोंड़ हिंदुस्तानी, सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा प्रत्याशी भाजपा, अंकुर सिंह, अजिताभ शाही, जितेंद्र शाही, अनिल गिरी व अन्य कई अज्ञातों के खिलाफ धारा, 147, 148, 323, 504, 506, 392, 447, 171-F, 352 के पहत मुकदामा दर्ज किया गया है.

प्रचार करने जा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला

इसे भी पढ़ेंःस्वामी प्रसाद मौर्य का BJP पर जुबानी वार, कहा- केवल सत्ता की भूखी है ये पार्टी

बताया जाता है कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी मंगलवार को जब खलवा पट्टी गांव में स्वामी प्रसाद मौर्य और भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा अपने-अपने काफिले के साथ प्रचार-प्रसार कर रहे थे. तभी एक जगह दोनों काफिले आमने-सामने गए. इसके बाद दोनों के समर्थकों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और वे दोनों आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.

प्रचार करने जा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला

स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर सुनियोजित तरीके से हमले का आरोप लगाया. बताया जाता है कि जब सपा-भाजपा समर्थक आपस में भिड़े थे, तब स्वामी प्रसाद मौर्य भी मौके पर मौजूद थे. वहीं, मौके पर पहुंचीं भाजपा सांसद संघमित्र मौर्य ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह हमला किया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी की सांसद और कार्यकर्ता हैं और रहेंगी. लेकिन एक बेटी होने के नाते वह इस हमले की निंदा करती हैं.

तीन मार्च को जब फाजिलनगर में मतदान होगा तो वहां की जनता बीजेपी प्रत्याशी को मुहंतोड़ जवाब देगी. संघमित्रा मौर्य ने कहा कि यह हमला उनके पिताजी पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर है. उन्होंने निर्वाचन आयोग से मामले का संज्ञान लेने की मांग की.

वही, इस हमले को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा के लोग सुनियोजित तरीके से लाठी-डंडे और कट्टे एवं पत्थर के साथ बैठे थे. जैसे ही उनका काफिला पहुंचा, उन्होंने मोटरसाइकिल जुलूस निकाली और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. गाड़ी के सामने अपनी बाइक लगा दी और बाद में गाड़ियों को रोककर के सैकड़ों गाड़ियों को तोड़ दिया. इसमें उनकी निजी गाड़ी भी शामिल है. उनका ड्राइवर भी घायल हुआ है. घटना के बाद सपाइयों में आक्रोश है और सपाइयों ने गोड़रिया बाजार में सड़क जाम भी किया.

बताया जाता है कि इस दौरान सपा समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर और उनके प्रचार के काफिले पर योजनाबद्ध तरीके से बिहार से बुलाए गुंडों से पथराव कराने का आरोप लगाया है. इस दौरान एक दर्जन से अधिक गाड़ियां टूट गईं. आक्रोशित समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सड़क जामकर भारतीय जनता पार्टी और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही की मांग की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Mar 2, 2022, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details