उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर देहात डबल मर्डर : पिता की तीसरी शादी से बेटों को होती थी शर्मिंदगी, इसलिए दिया हत्याकांड को अंजाम

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 7:29 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 7:44 PM IST

कानपुर देहात डबल मर्डर (Kanpur Dehat Double Murder) की छानबीन में जुटी पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. गिरफ्तार किए गए रिटायर्ड शिक्षक (retired teacher) के बेटों ने पुलिस के बताया है कि पिता की वजह से वे खुद को समाज में अपमानित महसूस करते थे. जानिए कत्ल के पीछे की हैरान करने वाली कहानी...

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर : ग्रामीण इलाकों में शिक्षक का एक अलग ही सम्मान होता है. पूरा गांव गुरुजी कहकर संबोधित करता है. शिक्षक के साथ ही उसके परिवार में भी इस आदर से गर्व की भावना आती है. लेकिन कानपुर देहात हत्याकांड के आरोपी शिक्षक पुत्रों को अपने पिता की वजह से शर्मिंदगी उठानी पड़ती थी. आखिरकार अपमान की आग में जलते बेटों ने पिता और उसकी नव ब्याहता को रास्ते से हटाने की ठान ली. पुलिस के सामने आरोपी बेटों ने पिता के चरित्र पर सवाल उठाए.

कानपुर देहात डबल मर्डर.

2006 में पड़ी थी डकैती, पहली पत्नी की हो गई थी हत्या :कानपुर देहात के भोगनीपुरव कोतवाली क्षेत्र स्थित अमरौधा कस्बे में सेवानिवृत्त शिक्षक विमल द्विवेदी के घर के हालात वैसे तो 2006 के बाद से ही डगमगाने लगे थे. तब विमल के घर पर डकैती पड़ी थी और उनकी पहली पत्नी की हत्या हो गई थी. इसके बाद विमल ने दूसरी शादी की. तब कुछ छोटे-छोटे विवाद और कलह के मामले होते रहे.

पिछले छह सालों से अपनी शिष्या के साथ संबंध थे विमल :लगभग छह साल पहले विमल जब अपनी ही एक शिष्या के संपर्क में आए और उसके साथ रहने लगे. यह बात पहली पत्नी और दूसरी पत्नी के बेटों को नागवार गुजरी. पिता से इस बात को लेकर बेटों की बहस भी हुई. लेकिन इश्क में डूबे पिता ने शिष्या के साथ ही आगे की जिंदगी जीने का जब फैसला किया और उससे कोर्ट मैरिज कर ली तो बेटे यह सहन नहीं कर सके. खुद बेटों ने पिता के चरित्रहीन होने की बात एसपी कानपुर देहात से पूछताछ में कही है. बोले, पिता ने वो काम कर दिया, जिससे हम सब शर्मसार हो गए थे.

वारदात के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, विमल की हालत नाजुक : अमरौधा कस्बे के टंडन बाजार मोहल्ले में हुई वारदात के बाद सन्नाटा पसरा है. वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक विमल की हालत बेहद नाजुक है. क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि विमल ने जो किया, उससे बेटों में नफरत भर गई. इसलिए बेटों ने पिता पर अपना गुस्सा उतार दिया.

यह भी पढ़ें : रिटायर्ड शिक्षक की तीसरी पत्नी और पिता की धारदार हथियार से हत्या, 2 महीने पहले शिष्या से की थी कोर्ट मैरिज

यह भी पढ़ें : Kanpur Dehat में हुए दोहरे हत्याकांड के आठ आरोपी अब तक गिरफ्तार

Last Updated :Oct 19, 2023, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details