उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीएम योगी गुरुवार को आएंगे कानपुर, सौगातों से हारी 3 सीटों पर कमल खिलाने की तैयारी

By

Published : Sep 29, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 9:59 PM IST

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे रफ्तार पकड़ने लगे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर पहुंच रहे हैं.

सीएम योगी कल पहुंचेंगे कानपुर.
सीएम योगी कल पहुंचेंगे कानपुर.

कानपुरः सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर में फूलबाग के पास डीएवी प्ले ग्राउंड में प्रस्तावित जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. उनके आगमन के मद्देनजर बुधवार को डीएवी प्ले ग्राउंड में दिनभर तैयारियों को अंतिम रूप देने में अफसर जुटे रहे. मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर समेत सभी आलाअधिकारियों ने तैयारियों को परखा. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा वहां से वह सड़क मार्ग से सभा स्थल तक पहुंचेंगे.

बताया गया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के 16400 लाभार्थी बुलाए गए हैं. इन्हें गांवों से लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. साथ ही नगर निगम समेत कई विभागों को इन लाभार्थियों को आयोजन स्थल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 35 लाभार्थियों को खुद चेक और अनुदान राशि देंगे. इसके बाद चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

सीएम योगी कल पहुंचेंगे कानपुर.

वहीं, एसीपी आकाश कुलहरी ने ईटीवी भारत को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. आईपीएस के साथ कई सीओ भी लगाए गए हैं. एडीजी एलओ से बाहरी जनपदों से भी फोर्स मांगा गया है, इसके साथ ही कई और फोर्स के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः आज सीतापुर के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी, देंगे करोड़ों की सौगात

इस जनसभा में वह कई ऐलान भी कर सकते हैं. यह जनसभा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. दरअसल, बीते चुनाव में बीजेपी को आर्यनगर, कैंट और सीसामऊ विधानसभा सीट गंवानी पड़ी थी. ऐसे में डीएवी प्ले ग्राउंड पर उनकी जनसभा इन हारी सीटों पर फिर से कमल खिलाने की कोशिश मानी जा रही है.

आपको बता दें कि कानपुर की दस विधानसभा सीटों में इन तीन सीटों को छोड़कर बीजेपी को सभी में विजय मिली थी. भारतीय जनता पार्टी को सबसे बड़ा झटका आर्यनगर सीट से मिला था. पहले यह सीट जनरलगंज विधानसभा के नाम से जानी जाती थी. परिसीमन बदलने के बाद यह आर्यनगर हो गई. इस सीट पर बीजेपी के पूर्व विधायक सलिल विश्ननोई ने दो बार जीत दर्ज की थी. पिछले चुनाव में सपा के अमिताभ वाजपेयी ने उन्हें हरा दिया. यह सीट बीजेपी की भरोसेमंद सीट थी, कई बरसों से इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ही जीतते आ रहे थे.

Last Updated :Sep 29, 2021, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details