ETV Bharat / state

आज सीतापुर के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी, देंगे करोड़ों की सौगात

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 4:05 AM IST

Updated : Sep 29, 2021, 1:25 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सीतापुर का दौरा करेंगे. यहां वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सीएम योगी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीतापुर में 484.41 करोड़ की 167 जिले की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.

सीतापुर
सीतापुर

सीतापुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सीतापुर जनपद के कस्बा सिधौली स्थित गांधी मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. गांधी मैदान पर सोमवार शाम पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तैयारियों का जायजा लिया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीतापुर में 484.41 करोड़ की 167 जिले की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 2:30 पर सीतापुर जनपद के सिधौली कस्बे के गांधी महाविद्यालय के मैदान में पहुंचेंगे. जहां पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व मंत्री स्वाति सिंह भी मौजूद रहेंगी.

आपको बता दें, बुधवार को सीतापुर जिले के कस्बा सिधौली के गांधी मैदान पर निर्धारित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर तेजी से तैयारियां कराई जा रही हैं. कार्यक्रम को लेकर सोमवार शाम को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह सहित अधिकारियों ने गांधी मैदान पर हेलीपैड, मंच बनाने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की. इसके बाद अधिकारियों ने गांधी डिग्री कॉलेज परिसर में पहुंच कर गहन मंत्रणा की.

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खराब मौसम के बीच नगर पंचायत कर्मियों ने मैदान पर साफ सफाई के साथ हेलीपैड बनाने का कार्य शुरू किया. इस दौरान एडीएम रामभगत तिवारी, एडिशनल एसपी एनपी सिंह, उपजिलाधिकारी सिधौली संतोष कुमार राय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार शाही, क्षेत्राधिकारी यादुवेंद्र यादव, एसडीओ विद्युत शैलेद्र सिंह, जेई मोहित यादव, लोक नि.वि. सहायक अभियंता नागेद्र यादव के साथ बैठक कर तैयारियों के बारे मे चर्चा की. तथा हेलीपैड सहित सभी मुख्य जगहों को चिंहित किया गया.

इसे भी पढ़ें- UPTET 2021: 28 नवंबर को होगी यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा, यहां देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल

दरअसल, बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीतापुर में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इस जनसभा में क्षेत्र से भारी जन सैलाब एकत्रित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं खराब मौसम के चलते खुले आसमान के नीचे तैयारियां कराना भी अधिकारियों के लिए एक चुनौती है.

Last Updated :Sep 29, 2021, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.