उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

IAS इफ्तिखारुद्दीन का एक और वीडियो वायरल, आमिर और शाहरुख का है जिक्र

By

Published : Oct 1, 2021, 10:41 AM IST

Updated : Oct 3, 2021, 9:03 AM IST

यूपी के कानपुर में सीनियर आईएएस मो. इफ्तिखारुद्दीन का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आमिर खान और शाहरुख खान का नाम सामने आ रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इफ्तिखारुद्दीन
इफ्तिखारुद्दीन

कानपुर:उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन मामले में एक और वीडियो वायरल होने के बाद से हड़कंप मच गया है. इसमें एक व्यक्ति सीनियर आईएएस मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन की तारीफ करते हुए आमिर खान और शाहरुख खान का नाम ले रहा है. वह इस वीडियो में बता रहा है कि इफ्तिखारुद्दीन से ये दोनों व्यक्ति प्रभावित हैं.

आपको बता दें कि पिछले दिनों वरिष्ठ आईएएस का धर्मांतरण को लेकर अपने आवास पर तकरीर पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था. इस वीडियो की जांच करने के लिए के एसआईटी का भी गठन किया गया है जो मामले की जांच कर रही है. वहीं, अभी यह मामला सुलझा भी नहीं था कि मो. इफ्तिखारुद्दीन का एक और वीडियो सामने आ गया है.

इस वीडियो में कानपुर के पूर्व कमिश्नर मो. इफ्तिखारुद्दीन जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं, एक शख्स शाहरुख खान और आमिर खान के बारे में चर्चा करते हुए कह रहा है कि यह दोनों कमिश्नर साहब की तकरीर के मुरीद हैं. यह वीडियो एसआईटी तक भी पहुंच गया है. एसआईटी ने अपनी जांच में इस वीडियो को भी शामिल किया है. हालांकि अभी इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है. एसआईटी अब इस वीडियो की जांच कराएगी.

बता दें कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह 32 सेकेंड का है. वायरल वीडियो में सीनियर आईएएस मो. इफ्तिखारुद्दीन को जमीन पर बैठे देखा जा सकता है. वहीं, एक व्यक्ति खड़ा होकर सबको संबोधित कर रहा है. इस वीडियो में कानपुर के पूर्व कमिश्नर इफ्तिखारुद्दीन भी नजर आ रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह एक वायरल वीडियो है.

बता दें कि इसके पहले भी उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सीनियर आईएएस अफसर इफ्तखारुद्दीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो उस समय का बताया जा रहा था जब इफ्तखारुद्दीन कानपुर के कमिश्नर थे. जानकारी के मुताबिक उस दौरान उन्होंने कुछ मौलानाओं को अपने सरकारी बंगले पर बुलाकर धर्म परिवर्तन की पाठशाला का आयोजन किया था. मुख्यमंत्री के आदेश पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सीनियर आईएएस इफ्तिखारुद्दीन के सरकारी घर में चल रहे मजहबी पाठशाला के मामले की जांच एसआईटी को सौंपी है.

इसे भी पढ़ें-यूपी: सीनियर IAS अधिकारी का वीडियो वायरल, 'कट्टरता' का पाठ पढ़ाने का आरोप, SIT जांच के आदेश

एसआईटी प्रमुख जांच के लिए कानपुर पहुंचे

पूरे मामले की जांच करने के लिए एसआईटी प्रमुख जीएन मीणा कानपुर पहुंच गए हैं. एसआईटी को मुख्यमंत्री ने सात दिनों के अंदर मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है. शुक्रवार को फिर से शहर पहुंचे जीएन मीणा ने कई पहलुओं की जानकारी जुटाई. उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक पांच से अधिक वीडियो सामने आए हैं. सभी वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. एसआईटी हर पहलू की जांच कर रही है. बताया कि वायरल वीडियो मंडलायुक्त आवास के हैं. जीएन मीणा ने बताया कि सात दिन के अंदर जांच पूरी हो जाएगी. एसआईटी ने अभी तक पूर्व कमिश्नर इफ्तिखारुद्दीन से कोई बात नहीं की है.

Last Updated :Oct 3, 2021, 9:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details