उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

झांसी जलसा में आएंगे पीएम मोदी, शहर में किया जाएगा रूट डायवर्ट

By

Published : Nov 15, 2021, 9:01 AM IST

वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर आयोजित झांसी जलसा में प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य वीआईपी झांसी आ रहे हैं. इसको लेकर झांसी शहर का 17 से 19 नवंबर तक रूट डायवर्ट किया गया है.

रूट डायवर्ट
रूट डायवर्ट

झांसी:महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर झांसी के किले में खास जलसा कार्यक्रम होना है. इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 19 नवम्बर को झांसी आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुटा हुआ है. सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा जा रहा है. इसी क्रम में झांसी में ट्रैफिक डायवर्जन भी किया जा रहा है.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीना ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने जनपद वासियों से भी अपील की कि वह रूट डावर्जन प्लान का पालन करें. जिससे पीएम के आगमन वाले दिन किसी को भी आवागमन में कोई असुविधा न हों.

दरअसल, वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर आयोजित झांसी जलसा में प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य वीआईपी झांसी आ रहे हैं. इसको लेकर झांसी शहर का 17 से 19 नवंबर तक रूट डायवर्ट किया गया है.

रूट डायवर्जन को लेकर एसएसपी ने सिपाहियों को तमाम निर्देश भी दिए. एसएसपी ने कहा कि यह नियम हर हाल में लागू होंगे. अगर कोई अभद्रता करे तो उसकी मोबाइल में वीडियो बनाएं, फिर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हैवी वाहनों की सिटी में नो एंट्री रहेगी. वहीं यातायात अफसरों का कहना है कि अभी तक यह प्लान बनाया गया है अगर पीएम के कार्यक्रम में कोई बदलाव हुआ तो रूट डायवर्जन में भी बदलाव हो सकता है.

डाइवर्ट रूट प्लान इस तरह रहेगा

  • मेडिकल बाईपास से शहर की ओर आने वाला ट्रैफिक शिवाजी नगर तिराहा की ओर डायवर्ट रहेगा.
  • मऊरानीपुर तिराहे से शहर की ओर आने वाला ट्रैफिक मेडिकल बाईपास की ओर डायवर्ट रहेगा.
  • कचहरी चौराहा से शहर की ओर आने वाला ट्रैफिक बस स्टैंड जेल चौराहे की ओर डायवर्ट रहेगा.
  • जेल चौराहे से शहर की ओर आने वाले ट्रैफिक झांसी होटल तिराहे की ओर डायवर्ट रहेगा.
  • हंसारी व सदर की ओर आने वाला ट्रैफिक इलाहाबाद बैंक चौराहे की ओर डायवर्ट रहेगा.
  • इलाइट से ट्रैफिक चित्रा ,इलाहाबाद बैंक को जेल चौराहे की तरफ डायवर्ट रहेगा.
  • इलाहाबाद बैंक चौराहे से इलाइट की ओर जाने वाला ट्रैफिक रेलवे स्टेशन में झांसी होटल तिराहे की ओर डायवर्ट रहेगा.
  • सिपरी बाजार से चित्रा चौराहे की ओर इलाइट आने वाला ट्रैफिक रेलवे स्टेशन की तरफ डायवर्ट रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details