उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आप सांसद संजय सिंह बोले- बीजेपी का मतलब भारतीय झगड़ा पार्टी

By

Published : Jul 11, 2023, 11:06 PM IST

जौनपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे आप सांसद ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी कुछ नहीं करना हती है, सिर्फ प्रोपेगेंडा कर रही है. बीजेपी का मतलब है भारतीय झगड़ा पार्टी.

आप सांसद संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह

जौनपुर:आप द्वारा मंगलवार को एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सांसद व राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संजय सिंह रहे. सांसद ने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर तंस कसा. कहा कि समान नागरिक संहिता जैसा काला अध्यादेश बीजेपी खुद नहीं लाना चाहती है, सिर्फ प्रोपेगेंडा कर रही है. यह एक काला अध्यादेश है, इसको लेकर कांग्रेस और सपा से हमारी बातचीत हुई है कि सभी लोग अपना मत स्पष्ट करें.

पार्टी को संगठित करने की आवश्यकता :आप सांसद ने आगे कहा कि पार्टी को संगठित करने की आवश्यकता है. पार्टी को संगठित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. पार्टी द्वारा नगर निकाय चुनाव में पार्टी के 10 चेयरमैन व 150 पार्षद विभिन्न जिलों में चुने गए हैं. 2024 का लोकसभा चुनाव आप कब और कैसे लड़ेंगे और किससे गठबंधन करेंगे. इस पर कहा कि इसका निर्णय पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा. भारतीय जनता पार्टी के लोगों के लिए न्यायालय के फैसले का कोई मतलब नहीं है. चाहे हाईकोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट 1 हफ्ते के अंदर में फैसला बदल देते हैं, प्रदेश में कानून व्यवस्था ना के बराबर है.

माहौल बिगाड़ने का प्रयास : आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि देश की जनता को खाना मिले न मिले किसान को उसका फसल का दाम मिले ना मिले, लेकिन अब्दुल मुसलमानों को ठीक करने के नाम पर वह पूरे देश का बेड़ा गर्क कर रहे हैं. भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है और यह इसके ताने-बाने को बिगाड़ने के लिए कभी न कभी कोई मुद्दा उठाकर देश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हैं. भाजपा के शासनकाल में समान नागरिकता की बात बेमानी सी दिख रही है, चाहे राजस्थान में हो मध्यप्रदेश में या हरियाणा हो. हर जगह अत्याचार मचा हुआ है.

सांसद संजय सिंह ने कहा कि यदि कोई हास्य कवि या कलाकार कोई मजाक करता है, तो भारतीय जनता पार्टी वाले लोग उसके पीछे पड़ जाते हैं. अभी हाल में ही काजोल ने नेताओं के पढ़े-लिखे होने की बात कही, तो लोग उसके पीछे पड़ गए. यदि अपने देश का भला करना है तो लोगों को उसके बारे में सोचना होगा, अन्यथा जैसे चल रहा है वैसे चलता रहेगा. भाजपा वालों पर कटाक्ष करना भी बुरा लगता है.

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा में न्यायालय ने आरोपी आशीष की अंतरिम जमानत 26 सितंबर तक बढ़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details