उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हरदोई में सड़क हादसा, आईटीबीपी जवान की मौत

By

Published : Sep 5, 2020, 3:22 PM IST

उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी चौराहे के निकट शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में आईटीबीपी के तीन जवान घायल हो गए. इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई.

road accident in hardoi
सड़क हादसा

हरदोई: जिले के कोतवाली मल्लावां इलाके में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर गौरी चौराहे के पास एक सड़क हादसा हो गया. उत्तराखंड से कानपुर जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. कार में आईटीबीपी के 4 जवान और ड्राइवर सवार थे.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अमित कुमार.

सड़क हादसा

  • हरदोई में सड़क हादसा.
  • सड़क हादसे में एक आईटीबीपी जवान की मौत.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के अनुसार कार के ड्राइवर को अचानक नींद आ जाने की वजह से तेज रफ्तार कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर पलट गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा. जहां उपचार के दौरान आइटीबीपी के एएसआई प्रताप सिंह की मौत हो गई.

सड़क हादसे में घायल तीन आईटीबीपी के जवान पदम सिंह, प्रमोद सिंह, राकेश सिंह और ड्राइवर अजय तिवारी का उपचार चल रहा है. आइटीबीपी के यह जवान ड्यूटी ज्वाइन करने कानपुर आ रहे थे. पुलिस ने सड़क हादसे में मृत आइटीबीपी के एएसआई के परिवार वालों को सूचना भेज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह सभी आईटीबीपी के जवान थे और कानपुर में तैनात थे. कानपुर से यह सभी लोग अपने घर देहरादून गए थे और वापस अपने ड्राइवर के साथ कार से ड्यूटी ज्वाइन करने लौट रहे थे. रास्ते में कोतवाली मल्लावां क्षेत्र के गौरी चौराहे के पास इनकी कार ड्राइवर को नींद आने की वजह से सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और खाई में पलट गई. इस मामले में एक एएसआई की मौत हुई है, जबकि तीन आईटीबीपी के जवान और ड्राइवर घायल है. जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
- अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details