उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

असदुद्दीन ओवैसी पर हमले का मामला : आरोपी के खिलाफ 398 पेज की चार्जशीट कोर्ट में पेश

By

Published : Apr 12, 2022, 10:27 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 10:55 PM IST

असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी

22:23 April 12

हापुड़ : AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के मामले में आरोपी सचिन व शुभम सहित आरोपियों को हथियार देने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय में 398 पेज की चार्जशीट पेश की. पुलिस ने 398 पेज की चार्जशीट में 60 गवाह बनाए. बता दें, 3 फरवरी को मेरठ के किठौर से दिल्ली लौटते हुए छिजारसी टोल प्लाजा पर असदुद्दीन ओवैसी पर हमला हुआ था.

जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर असदुद्दीन ओवैसी पर 2 आरोपियों ने हमला कर दिया था. असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर आरोपियों ने गोलियां चलाई थीं. घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने हमले के आरोपियों से हथियार भी बरामद किए थे. इस पूरे मामले में पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी आलिम को भी गिरफ्तार कर लिया था. असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी सचिन और शुभम को पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लेकर 24 घंटे पूछताछ की थी. पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों ने कई खुलासे किए थे.

इस पूरे मामले में पुलिस ने न्यायालय में तीन आरोपियों के खिलाफ 398 पेज की चार्जशीट तैयार करके न्यायालय में पेश कर दी है. इस केस में घटना के चश्मदीद गवाह आरोपियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

इसे पढ़ें- मुख्यमंत्री ने देखा UP@$1Trillion economy प्रेजेंटेशन, यूपी के सर्वांगीण विकास को लेकर दिए ये निर्देश

Last Updated :Apr 12, 2022, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details