उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सांसद रवि किशन ने संसद में गोरखपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की मांग की

By

Published : Dec 8, 2022, 10:45 PM IST

सांसद रवि किशन (MP Ravi Kishan Shukla) ने संसद में गोरखपुर में खेल संसाधन व खिलाड़ियों से संबंधित कई मांग उठाई. उन्होंने खेलो इंडिया अभियान (Khelo India Campaign) के तहत विकसित कर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की भी मांग की.

etv bharat
etv bharat

गोरखपुरःसांसद रवि किशन शुक्ला (MP Ravi Kishan Shukla) ने गुरुवार को संसद में खेलो इंडिया अभियान के तहत विकसित किए जाने वाले मैदान में संसाधनों को उपलब्ध कराने के लिए धनराशि स्वीकृत करने की मांग की. यह मांग उन्होंने नियम 377 के अधीन की. इसके साथ ही सांसद ने गोरखपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की भी मांग की.

सांसद रवि किशन ने संसद में उठाई ये मांग..

सांसद रवि किशन गुरुवार को संसद में कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल का सबसे बड़ा शहर है. इसके साथ ही यह देश के प्रमुख शहरों में गिना जाता है. जहां वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कॉलेज के पास 13 एकड़ की जमीन है. उन्होंने कहा कि यह शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, खेल-कूद व्यापार का भी बहुत बड़ा केंद्र हैं. यहां स्थित वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कॉलेज (Veer Bahadur Singh Sports College) के समीप 13 एकड़ जमीन, जो खेलो इंडिया के लिए चयनित की गयी है. यहां का विकास अभी किया जाना बाकी है. विकास के बाद ही यहां खेल प्रतिभाओं को मंच मिल सकेगा.

सांसद ने कहा कि यहां सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक (synthetic athletics track), बहुउद्देशीय हाल, तरण ताल, फुटबाल ग्रांउड आदि का निर्माण किया जाना है. जिसके लिए धनराशि स्वीकृत करने की कृपा करें. इन सबका निर्माण होने के बाद गोरखपुर व आस-पास के जिलों के युवाओं को खेल के बेहतर संसाधन मिल सकेंगे. सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि देश की युवा शक्ति को खेल की ओर उन्मुख किया जाए. जिससे वह बेहतरीन खिलाड़ी बन पूरे विश्व में देश का नाम रोशन करें.

यह भी पढ़ें- प्रदेश के कई जिलों में दिखा गुजरात जीत का जश्न, ढोल नगाड़ों की धुन पर झूमे भाजपाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details