ETV Bharat / state

प्रदेश के कई जिलों में दिखा गुजरात जीत का जश्न, ढोल नगाड़ों की धुन पर झूमे भाजपाई

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 8:30 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) में भाजपा की प्रचंड जीत का प्रदेश के कई जनपदों में दिखा. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की धुन पर झूमकर पटाखे जलाए. इस दौरान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद और योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये.

etv bharat
etv bharat

गोरखपुर/जौनपुर/कुशीनगरः गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) में भाजपा की प्रचंड जीत का जश्न मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के शहर गोरखपुर में भी देखने को मिला. जहां 182 सीटों में 156 सीट पर जीतकर बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला. वहीं, जौनपुर के सीहीपुर स्थित भाजपा कार्यालय तथा कुशीनगर में भाजपा भाजपा कार्यालय परिसर में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की धुन पर झूमे. इसके साथ-साथ पटाखे भी जलाये गये. भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारों के साथ नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद, योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाये गये.

गुजरात विधानसभा भाजपा के कार्यालयों में दिखा..

जहां रानीडीहा स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. इस दौरान एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया.इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री व सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र सिन्हा, विश्वजितांशु सिंह आशु, जिला मंत्री स्वतंत्र सिंह, शत्रुधन कसौधन,जिला मीडिया प्रभारी के एम मझवार, पंकज जायसवाल, उत्तम कुमार, अजीत कुमार, जनार्दन श्रीवास्तव, इंद्रकुमार निगम, ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव, जितेंद्र जायसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

जौनपुर में दिखा गुजरात जीत का जश्न
भाजपा के जिला कार्यालय पर जौनपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने इस जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को क्रेडिट दिये. उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा का जीत प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा की प्रचण्ड जीत हुई है. इस अवसर पर जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताओ को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उपस्थित कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी कर और गले मिलकर शुभकामनाएं दी.

भाजपा की गुजरात जीत पर कुशीनगर में फूटे पटाखे
रविन्द्र नगर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर आतिशबाजी करते हुए मिठाई बांटकर जश्न मनाया. वहीं मौजूद पडरौना विधायक मनीष जायसवाल (Padrauna MLA Manish Jaiswal) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी जिस तरह के विकास-आधारित कार्य कर रही है. गुजरात विधानसभा में प्रचण्ड जीत उसकी वास्तविक अभिव्यक्ति है. जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र (District President Dr. Premchand Mishra) ने कहा कि गुजरात की जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है. 27 वर्ष तक सत्ता में रहने के बाद भी इतनी बड़ी रिकॉर्ड तोड़ जीत गुजरात की जनता की भाजपा के प्रति आस्था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी के नेतृत्व के प्रति पूरे विश्वास का परिचायक है.

यह भी पढ़ें- Assembly Elections Result: गुजरात में दिखा मोदी 'असर', पर हिमाचल रहा 'बेअसर'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.