उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोरखपुर में बिगड़ा मौसम का मिजाज, रुक-रुककर हो रही बारिश

By

Published : Dec 13, 2019, 3:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है. इससे ठिठुरन बढ़ गई है. बारिश के साथ ठंड का असर स्कूली बच्चों और नौकरी पेशे वाले लोगों पर भी पड़ा. वे रेनकोट और छाता के साथ निकले.

ETV Bharat
स्कूली बच्चों पर दिखा मौसम के बदलते मिजाज का असर.

गोरखपुर: मौसम के बदले मिजाज का असर जिले में दिखाई देने लगा है. ठंडी हवा के साथ मौसम ने दस्तक दी और गुरुवार की रात से धीरे-धीरे बारिश की शुरुआत हुई. शुक्रवार को भी रुक-रुककर बारिश होती रही. इससे जनजीवन प्रभावित रहा.

स्कूली बच्चों पर दिखा मौसम के बदलते मिजाज का असर.

ठंडी हवा के साथ बारिश की दस्तक

  • जिले में मौसम के बदलाव की वजह उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ का बना होना है.
  • राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र का सहयोग मिल रहा है.
  • पछुआ हवाएं, पूर्वी उत्तर प्रदेश का तापमान गिरा रही हैं. उसके साथ नमी बादलों की वजह बन रही है.
  • जिले में गुरुवार की शाम तक आसमान में बादल पूरी तरह छा गए.
  • शुक्रवार की सुबह में धीमी बारिश के साथ ठंड ने लोगों को बारिश का एहसास करा दिया.
  • बारिश के साथ ठंड का असर स्कूलजाने वाले बच्चों और नौकरी पेशे वाले लोगों पर पड़ा है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: आईपीएस में चयनित ऐमन जमाल ने सीएम योगी से की मुलाकातम

कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना

  • स्कूल जाने के लिए बच्चों को छाता लेकर जाना जहां मजबूरी बनी, वहीं ऑफिस निकलने वालों को भी इस बारिश से परेशान होना पड़ा.
  • ठंड के मौसम में हो रही बारिश ने लोगों में ठिठुरन बढ़ा दी है.
  • पूर्वानुमान के मुताबिक 15 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद है.
  • इस बारिश की वजह से ठंडी पछुआ हवाएं प्रभावी हो जाएंगी और ठंड को अधिक बढ़ा देंगी.
  • मौसम बिगड़ने के अंदाज को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व ने एडवाइजरी जारी कर दी है.
  • बिगड़ते मौसम का असर खेती किसानी पर भी पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुरः सैंड आर्ट में दिखी देश के ज्वलंत मुद्दों की झलक

Intro:गोरखपुर। मौसम के बदले में मिजाज का असर गोरखपुर में भी दिखाई देने लगा है। ठंडी हवा के साथ मौसम ने दस्तक दिया और गुरुवार की रात से धीरे-धीरे बारिश की शुरुआत भी हो गई। शुक्रवार की सुबह में कुछ देर रुकने के बाद यह बारिश मध्यम गति के साथ लगातार हो रही है। जिसका खासा असर स्कूल जाने वाले बच्चों और नौकरी पेशे वाले लोगों पर पड़ा है। स्कूल जाने के लिए बच्चों को छाता लेकर जाना जहां मजबूरी बनी वहीं ऑफिस निकलने वालों को भी इस बारिश से दो-चार होना पड़ा। ठंड के मौसम में हो रही इस बारिश ने लोगों में ठिठुरन बढ़ा दी है। पूर्वानुमान के मुताबिक अभी इसके 15 दिसंबर तक बने रहने की उम्मीद है।

नोट--कम्प्लीट स्टोरी, वॉइस ओवर अटैच। रेडी टू फ्लैश पोजिशन


Body:मौसम के इस बदलाव की वजह उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ का बना होना है। राजस्थान के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र का सहयोग इसे मिल रहा है। ऐसे में उस ओर से आ रही पछुआ हवाएं पूर्वी उत्तर प्रदेश का तापमान गिरा रही हैं और उसके साथ आ रही नमी बादलों की वजह बन रही है।
गुरुवार की शाम तक आसमान में बादल पूरी तरह जम गए थे। और पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार की सुबह में यह मध्यम बारिश के साथ ठंड में लोगों को बारिश का एहसास करा दिए।



Conclusion:इस बारिश की वजह से ठंडी पछुआ हवाएं प्रभावी हो जाएंगी और ठंड को अधिक बढ़ा देंगी। मौसम के बिगड़ने के अंदाज को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व ने एडवाइजरी जारी भी कर दी है। इस बारिश का असर खेती किसानी पर भी पड़ेगा।

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724

ABOUT THE AUTHOR

...view details