ETV Bharat / state

गोरखपुरः सैंड आर्ट में दिखी देश के ज्वलंत मुद्दों की झलक

author img

By

Published : Dec 12, 2019, 11:01 PM IST

यूपी के गोरखपुर में राजघाट पर राप्‍ती नदी के तट के किनारे राज्‍य स्‍तरीय सैंड आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रेत शिल्‍प में शिल्‍पकारों ने अपनी कृतियों के माध्‍यम से न सिर्फ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. बल्कि आयोजन को देखने आए लोगों का अपनी कृतियों के माध्‍यम से मन भी मोह लिया.

etv bharat
सैंड आर्ट के जरिए बनाई गई बुद्ध की प्रतिमा.

गोरखपुरः राजघाट पर राप्‍ती नदी के तट पर सुभसा स्‍कल्‍पाटर्स के डायरेक्‍टर भास्कर विश्‍वकर्मा की ओर से राज्‍य स्‍तरीय सैंड आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विश्‍वविद्यालय और महाविद्यालयों के साथ अन्‍य संस्‍थाओं ने भी भाग लिया. इनमें कानपुर, लखनऊ, देवरिया, प्रमुख रहे.

सैंड आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन.

सीनियर वर्ग में इन विद्यालयों को मिला पुरस्कार
प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्‍वविद्यालय कानपुर को 'बैठी हुई गोमाता' पर बनाई गई स्‍वतंत्र कृति पर प्रथम पुरस्कार, दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय को 'समुद्र के जल संग्रह और प्रदूषण की ओर आकृष्‍ट' करती आकृति के लिए द्वितीय और महिला सशक्तिकरण को दर्शाती कृति के लिए चानमति एजुकेशनल एण्‍ड टीचर्स ट्रेनिंग इंस्‍टीट्यूट कूड़ाघाट को तृतीय पुरस्‍कार मिला. वहीं गोरखपुर विश्‍वविद्यालय और बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज भटनी देवरिया को क्रमशः महंगाई और बेड़ियों में जकड़ी हुई महिला की आकृति के लिए सांत्‍वना पुरस्‍कार मिला.

जूनियर वर्ग में इन विद्यालयों को मिला पुरस्कार
जूनियर वर्ग में एलपीएम कॉलेज गोलाबाजार गोरखपुर को 'प्रदूषण से जूझती जलीय मछली' की आकृति के लिए प्रथम पुरस्कार, एमपी इंटर कॉलेज को भगवान गौतम बुद्ध की कृति के लिए द्वितीय और नारी सशक्तिकरण के लिए सेंट जेवियर्स कॉलेज को तृतीय पुरस्‍कार मिला. वहीं आरएमएल गर्ल्‍स कॉलेज गोरखपुर, डिवाइन पब्लिक स्‍कूल और पूर्व माध्‍यमिक विद्यालय करमहा बुजुर्ग को सांत्‍वना पुरस्‍कार मिला. कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, विशि‍ष्‍ट अतिथ‍ि गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी, अभिषेक पाण्‍डेय और अतुल सर्राफ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया.

Intro:गोरखपुरः गोरखपुर के राजघाट पर राप्‍ती नदी के तट के किनारे राज्‍य स्‍तरीय रेत शिल्‍प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रेत शिल्‍प में शिल्‍पकारों ने अपनी कृतियों के माध्‍यम से न सिर्फ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. बल्कि आयोजन को देखने आए लोगों का अपनी कृतियों के माध्‍यम से मन भी मोह लिया. निर्भया, पर्यावरण संरक्षण और भारत मां के साथ देश‍भक्ति से लबरेज रेत शिल्‍प ने लोगों का मन मोह लिया.Body:गोरखपुर के राजघाट पर राप्‍ती नदी के तट पर सुभसा स्‍कल्‍पटर्स के डायरेक्‍टर भाष्‍कर विश्‍वकर्मा की ओर से राज्‍य स्‍तरीय रेत शिल्‍प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विश्‍वविद्यालय और महाविद्यालयों के साथ अन्‍य संस्‍थाओं ने भी भाग लिया. प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्‍वविद्यालय कानपुर को उनकी बैठी हुई गोमाता पर बनाई गई स्‍वतंत्र कृति पर प्रथम, दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय को समुद्र के जल संग्रह और प्रदूषण की ओर आकृष्‍ट करती आकृति के लिए द्वितीय और महिला सशक्तिकरण को दर्शाती कृति के लिए चानमति एजुकेशनल एण्‍ड टीचर्स ट्रेनिंग इंस्‍टीट्यूट कूड़ाघाट को तृतीय पुरस्‍कार मिला. वहीं गोरखपुर विश्‍वविद्यालय ओर बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कालेज भटनी देवरिया को क्रमशः महंगाई और बेडि़यों में जकड़ी हुई महिला की आकृति के लिए सांत्‍वना पुरस्‍कार मिला.

जूनियर वर्ग में एलपीएम कालेज गोलाबाजार गोरखपुर को प्रदूषण से जूझती जलीय मछली की आकृति के लिए प्रथम, एमपी इंटर कालेज को भगवान गौतम बुद्ध की कृति के लिए द्वितीय और नारी सशक्तिकरण के लिए सेंट जेवियर्स कालेज को तृतीय पुरस्‍कार मिला. वहीं आरएमएल गर्ल्‍स कालेज गोरखपुर, डिवाइन पब्लिक स्‍कूल और पूर्व माध्‍यमिक विद्यालय करमहा बुजुर्ग को सांत्‍वना पुरस्‍कार मिला. कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में नगर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल, विशि‍ष्‍ट अतिथ‍ि गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी, अभिषेक पाण्‍डेय और अतुल सर्राफ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया.

यहां पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्‍हें यहां पर आकर काफी अच्‍छा लगा. उन्‍होंने स्‍वतंत्र शिल्‍प को रेत पर उकेर कर लोगों के सा‍मने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उन्‍होंने बताया कि उनके शिल्‍प को लोगों ने खूब पसंद भी किया. वे हर बार यहां पर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आएंगे.

इस अवसर पर वहां पर आए शिल्‍पकारों ने अपनी कृतियों पर प्रकाश डाला. वहीं आयोजक भाष्‍कर विश्‍वकर्मा ने बताया कि ये राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें कानपुर, लखनऊ, देवरिया, गोरखपुर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. सीनियर और जूनियर वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम, द्वितीय और तृ‍तीय स्‍थान के साथ तीन टीम को सांत्‍वना पुरस्‍कार भी दिया गया है.

बाईट - भास्कर विश्वकर्मा आयोजक



निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738 Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.