उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीएम योगी गोरखपुर को देंगे 19 हेल्थ एटीएम की सौगात, 500 टीबी मरीजों को वितरित करेंगे पोषण पोटली

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 8:42 AM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गुरुवार को गोरखपुर में 19 हेल्थ एटीएम की सौगात देंगे. इसके दौरान सीएम रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से 500 टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरित करेंगे.

F
F



गोरखपुर:उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हाइटेक चिकित्सा सेवा के लिए गुरुवार को 19 हेल्थ एटीएम की सौगात देंगे. यह हेल्थ एटीएम सांसद रवि किशन शुक्ल ने अपने निधि से स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया है. 'योगिराज बाबा गंभीरनाथ' प्रेक्षागृह में आयोजित हेल्थ एटीएम के शुभारंभ समारोह के दौरान सीएम रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से गोद लिए गए 500 टीबी रोगियों को पोषण पोटली भी वितरित करेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ इसके पूर्व 14 सितंबर 2022 को स्वास्थ्य केंद्र चरगांवा और 20 जून 2023 को 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (भटहट, सहजनवा, जंगल कौड़िया, पाली, चौरीचौरा, खुटहन व सरहरी) के लिए हेल्थ एटीएम का उद्घाटन कर चुके हैं. गुरुवार को वह जनपद के 19 नए हेल्थ एटीएम का उपहार देंगे. इन हेल्थ एटीएम से करीब 5 दर्जन जांच की सुविधा मिलेगी. इन हेल्थ एटीएम से 15 प्रकार की जांच बिना रक्त के और 40 प्रकार की जांच रक्त से की जाएगी। साथ ही इन हेल्थ एटीएम को टेली कंसल्टेशन की सुविधा से भी जोड़ा जाएगा

सीएमओ डॉ. आशुतोष दुबे ने बताया कि सांसद रविकिशन के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए एटीएम, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, नेताजी सुभाषचंद्र बोस जिला चिकित्सालय, एम्स, 100 बेड जिला न्यायालय परिसर, क्षयरोग सह सामान्य चिकित्सालय नंदानगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पिपराइच व कैम्पियरगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पिपरौली व खोराबार, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उनवल, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर, शाहपुर, तारामंडल, सिविल लाइंस, शिवपुर, नथमलपुर, रामपुर, झरना टोला और मोहद्दीपुर में स्थापित किए जाएंगे.


पोषण पोटली के साथ रोगियों को मिलेगा कंबल
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के गोरखपुर ब्रांच के चेयरमैन शिवेंद्र विक्रम सिंह और सेक्रेटरी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से गोद लिए गए 500 टीबी रोगियों को पोषण पोटली के वितरण का शुभारंभ करेंगे. 5 टीबी रोगियों को अपने हाथों से वह पोषण पोटली सौंपेंगे. बाकी अन्य मरीजों को रेडक्रॉस सोसाइटी के लोग पोटली उपलब्ध कराएंगे। निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत पोषण पोटली में एक किलो मूंगफली, एक किलो भुना चना, एक किलो गुड़, एक किलो सत्तू, एक किलो तिल/गजक और एक किलो न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट होगा. इसके साथ सर्द मौसम को देखते हुए इन रोगियों को च्यवनप्राश और कम्बल भी दिया जाएगा. टीबी रोगियों के अलावा 500 बालिकाओं को हाइजीन किट भी वितरित किया जाएगा. इस दौरान सीएम 5 बालिकाओं को हाइजीन किट भी वितरित कर सकते हैं.

यह भी पढे़ं- Watch Video: सिपाही का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, जमानत के कागज का वेरीफिकेशन के नाम पर मांगे थे 5 हजार

यह भी पढे़ं- चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी को खरीदा 8.40 करोड़ में, पढ़ाई के लिए पिता से पड़ती थी मार

ABOUT THE AUTHOR

...view details