उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

STF और पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत 55 लाख की अवैध शराब जब्त, 4 अरेस्ट

By

Published : Mar 13, 2021, 7:54 AM IST

गाजीपुर जिले की नोनहरा थाना पुलिस ने एसटीएफ लखनऊ और आबकारी टीम के संयुक्त अभियान के तहत अवैध शराब का एक बड़ा जखीरा पकड़ा है. कुल 55 लाख की अवैध शराब को टीम ने जब्त किया है. इस दौरान चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है.

STF और पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत 55 लाख की अवैध शराब जब्त
STF और पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत 55 लाख की अवैध शराब जब्त

गाजीपुर: एसटीएफ लखनऊ आबकारी और नोनहरा थाना की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ, आबकारी और नोनहरा थाने की संयुक्त टीम ने जिले के नोनहरा थाना इलाके में देर रात छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 4 शराब तस्करों को डीसीएम पर लदे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर एक विद्यालय में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ शराब बनाने का उपकरण बरामद किया. जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने किया. उन्होंने कि बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग 55 लाख है. गिरफ्त में आए तस्कर मऊ, बलिया आदि जिलों में आगामी पंचायत चुनाव में शराब की सप्लाई करने की फिराक में थे.

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद
एसपी ने बताया कि लखनऊ से आए एसटीएफ प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर नोनहरा थाना प्रभारी निरीक्षक और आबकारी टीम की संयुक्त टीम के साथ रात करीब 12 बजे चेकिंग के दौरान महेशपुर बाजार से एक डीसीएम कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर रोहिली गांव स्थित एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में टीम ने दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. छापामारी के दाैरान एक दस चक्का ट्रक, 1250 पेटी अंग्रेजी शराब, 2 ड्रम स्प्रीट चार सौ लीटर, 33440 छोटी-बड़ी खाली शीशी, ढक्कन 78205, 33 विभिन्न ब्रांड के रोल, 1 सीलिंग मशीन, 12 शीशी कैरमल (कलर), 12 किलो यूरिया, 5 मोबाइल, 2 आधार कार्ड, 1 एटीएम कार्ड, 1 डीएल, 1वोटर आईडी, 2550 नकदी के साथ शराब बनाने का अन्य उपकरण बरामद हुए.

अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई
एसपी ने बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्तों में सुलतानपुर जनपद के चांदा के शिवपुर निवासी हसन, इसी जिले के धम्मौर थाना के दिखौली निवासी करामत अली, देवरिया रामगुलाम टोला निवासी गोविंद शाह और एमपी के थाना तरारात झिला खरगौन के बलशमत निवासी जावेद मेवाती शामिल है. मऊ के ब्रह्मस्थान कोतवाली निवासी धर्मेन्द्र मौर्य और एमजेआरपी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रदुम्न राम की तलाश की जा रही है. अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें-आरोपः अपमिश्रित शराब पीने से दो मजदूरों की मौत

टीम को 25 हजार पुरस्कार
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ के जावेद आलम, चंद्रप्रकाश मिश्रा, कविंद्र साहनी, मृत्युंजय कुमार सिंह, कमांडों रमाशंकर यादव, चालक नागेश मिश्रा, नोनहरा थाना के उपनिरीक्षक वंशबहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल मनोज वर्मा, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल मनीष यादव, कां. प्रदीप कुमार, कांस्टेबल पंकज तिवारी, कांस्टेबल मनीश कुमार और आबकारी टीम के आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, निरीक्षक विनोद कुमार, निरीक्षक जमशेद आलाम और आरक्षी राजेश शुक्ल शामिल थे. इस कामयाबी के लिए एसपी ने टीम को 25 हजार पुरस्कार की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details